कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kanpur: बेटी को तलाशने के नाम पर दरोगा ने मांगी घूस, दिव्यांग महिला ने भीख मांगकर दिए 15 हजार रुपए

Google Oneindia News

Kanpur News, कानपुर। भीख मांगकर गुजारा करने वाली विधवा व दिव्यांग महिला ने कानपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि उसने पुलिस की गाड़ी में 12 से 15 हजार रुपए का डीजल भरवाया है, ताकि पुलिस उसकी नाबालिग बेटी को तलाश कर सकें, जो पिछले महीने लापता हो गई थी। हालांकि, महिला का कहना है कि पुलिस उसकी बेटी का अभी तक कोई पता नहीं लगा सकी है।

Kanpur police inspector suspended for taking bribe

Recommended Video

Kanpur Police ने Divyang मां से गाड़ी में Diesel डलवाने के लिए ली मांगी घूस, देखिए | वनइंडिया हिंदी

दरअसल, बैसाखी की मदद से चलने वाली दिव्यांग महिला सोमवार (01 फरवरी) को कानपुर एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने रो-रोकर डीआईजी/एसएसपी डॉक्टर प्रितिंदर सिंह से गुहार लगाई। महिला की बात सुनकर डीआईजी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। प्राप्त समाचार के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम गुड़िया है और वो थाना चकेरी के सनिगवां गांव की रहने वाली है। गुड़िया ने डीआईजी को बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी एक महीने से लापता है। इस बाबत थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

उसने अपने ही दूर के एक रिश्तेदार पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस उसकी एक भी बात को सुन नहीं रही थी और चौकी जाने पर पुलिसकर्मी उसे डांट कर भगा देते थे। आरोप है कि चौकी सनिगवां के चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह ने बेटी को खोजने के नाम पर गुड़िया से गाड़ी में डीजल डलवाने की बात कही। गुड़िया का कहना है कि उसने 12 से 15 हजार रुपए का डीजल पुलिस की गाड़ी में डलवाया है। इसके बाद भी बेटी का पता नहीं चला।

महिला का आरोप है कि पुलिस थाने से उसे भगा देती है और उसकी शिकायत भी नहीं सुनत है। आरोप है कि पुलिस उनकी मदद नहीं करती है और कहती है कि तुम्हारी बिटिया ही गलत होगी। महिला का कहना है ठाकुर शादीशुदा है फिर भी मेरी बेटी को उठा ले गया। उसके बारे में उनके घर वालों को पता है। पुलिस कायदे से जांच पड़ताल और पूछताछ करती तो बेटी बरामद हो जाती। आज महिला जब अपनी शिकायत लेकर एसएसपी प्रतिन्दर सिंह के यहां पहुंची तो एसएससी ने मानवता दिखाई। उन्होंने पुलिस को तुरंत महिला की बेटी को ढूंढने का आदेश दिया और खुद अपनी स्पोर्ट गाड़ी से गुड़िया को 6 किलोमीटर दूर चकेरी थाने भिजवाया।

कानपुर पुलिस ने महिला का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया और मामले की जांच के लिए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ट्वीट में कहा गया है कि थाना चकेरी पर मामला दर्ज है। लड़की की बरामदगी के लिए सीओ कैंट के निर्देशन में 4 टीमें गठित की गई है और चौकी इंचार्ज सनिगवां राजपाल सिंह को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- पेपरलेस और हाईटेक होगी यूपी कैबिनेट, CM योगी मिनिस्टर्स को दिलाएंगे ई-कैबिनेट का प्रशिक्षणये भी पढ़ें:- पेपरलेस और हाईटेक होगी यूपी कैबिनेट, CM योगी मिनिस्टर्स को दिलाएंगे ई-कैबिनेट का प्रशिक्षण

Comments
English summary
Kanpur police inspector suspended for taking bribe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X