कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर: आठवीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी शिक्षक समेत 3 गिरफ्तार

Google Oneindia News

कानपुर। 24 अक्टूबर को कानपुर देहात में हुई आठवीं की छात्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छात्रा की हत्या के आरोप में शिक्षक शैलेन्द्र राजपूत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शिक्षक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि छात्रा और उसके बीच में प्रेम संबंध थे। कुछ दिनों से छात्रा ने उससे दूरी बना ली थी, जिससे आक्रोशित होकर उसने छात्रा को गोली माकर मौत के घाट उतार दिया।

Kanpur police arrested three people including teacher for killing student

क्या है मामला
वारदात 24 अक्टूबर की है, अनामिका (13) कालेज से अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर अपने गांव बहबलापुर लौट रही थी। गांव से एक किलोमीटर पहले अपने साथी के साथ खड़े उडनवापुर निवासी शैलेंद्र सिंह राजपूत ने अनामिका को पकड़कर जबरन बाइक में बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी। फिर भी न मानने पर अनामिका को गोली मार दी। अनामिका को लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा देख पीछे से आ रहे छात्र-छात्राओं ने शोर मचाया। इस पर शैलेंद्र सिंह अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद से फरार चल रहे शिक्षक शैलेन्द्र राजपूत को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो शिक्षक शैलेन्द्र ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया। शैलेन्द्र की माने तो उसका अनामिका के साथ प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर स्कूल प्रशासन ने शैलेन्द्र को लगभग डेढ़ महीने पहले ही स्कूल से निकाल दिया था। इस दरमियान अनामिका ने भी शैलेन्द्र से दूरी बना ली थी। लेकिन स्कूल का शिक्षक और वैन चालक शैलेन्द्र का साथ देते थे। वो शैलेन्द्र को अनामिका की लोकेशन बताया करते थे। शैलेन्द्र ने बताया कि 24 अक्टूबर को अनामिका को उसने रोका, लेकिन वह नहीं रुकी तो शिक्षक उसको गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने शैलेन्द्र का साथ देने वाले शिक्षक रज्जू सिंह गौर, वैंन चालक नारायण दीक्षित और हत्या के बाद शैलेन्द्र घर में पनाह देने वाले उसके रिश्तेदार जितेन्द्र को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।

Comments
English summary
Kanpur police arrested three people including teacher for killing student
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X