कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शहीद SO महेश यादव ने थाने में की थी आखिरी फोन कॉल, कहा- गोलियां चल रही हैं, हम फंस गए हैं....

Google Oneindia News

कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सिर, चेहरे, हाथ, पैर, सीने और पेट में गोलियां लगी थी। इन्हीं में से एक रायबरेली जिले के रहने वाले और शिवराजपुर थाने में तैनात महेश यादव भी थे। पता चला है कि जब अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी तो बीच एनकाउंटर महेश यादव की एक फोन कॉल ने बाकी पुलिसकर्मियों की जान बचाई।

ये भी पढ़ें:- STF समेत 100 टीमें तलाश रही हैं विकास दुबे को, सूचना देने वाले को 50 हजार इनामये भी पढ़ें:- STF समेत 100 टीमें तलाश रही हैं विकास दुबे को, सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम

गोलियां चल रही हैं...अब बचना मुश्किल है..

गोलियां चल रही हैं...अब बचना मुश्किल है..

दरअसल, एसओ महेश यादव ने गोलियों से बचते हुए किसी तरह थाने कए एएसआई को फोन किया और कहा कि बदमाशों ने हम लोगों को घेर लिया है। चारों तरफ से गोलियां चल रही हैं...अब बचना मुश्किल है। जल्द फोर्स भेजें। इसी फोन कॉल के बाद भारी पुलिस फोर्स और आधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स पहुंचने से अन्य कई पुलिसकर्मियों की जान बच सकी। बता दें कि विकास दुबे के घर दबिश देने वाली टीम में महेश यादव सबसे आगे थे। हमला होते ही उन्होंने मोर्चा लेने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों की फायर पावर के आगे एक-एक कर पुलिसकर्मी गिरने लगे। इस दौरान किसी तरह से महेश यादव घर के एक कमरे में छिपे, यहीं से उन्होंने थाने के एसएसआई को फोन कर घटना की जानकारी दी।

पुलिसकर्मियों ने मोर्चा लेने की कि थी कोशिश

पुलिसकर्मियों ने मोर्चा लेने की कि थी कोशिश

पुलिसकर्मियों को ऐसे हमले की न तो जानकारी थी और न ही अंदेशा। एकाएक हुई फायरिंग के बीच सीओ देवेंद्र मिश्र और एसओ महेश यादव के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने मोर्चा लेने का प्रयास किया। लेकिन उनकी उंगलियां असलहों के ट्रिगर पर नहीं थीं। जब सामने से अंधाधुंध गोली चली तो पुलिसकर्मियों ने असलहे निकालकर जवाबी फायरिंग की मगर बदमाश इतनी अधिक संख्या में थे कि पुलिसकर्मी कम पड़ गए।

Recommended Video

Kanpur Encounter: Vikash Dubey समेत 35 लोगों पर FIR दर्ज, तलाश में जुटी UP Police | वनइंडिया हिंदी
घायल होकर गिरे एसओ, पीठ कर दी छलनी

घायल होकर गिरे एसओ, पीठ कर दी छलनी

शिवराजपुर एसओ महेश यादव गोली लगते ही गिर गए थे। इसके बाद बदमाश वहां पहुंचे और औंधे मुंह पड़े महेश की पीठ पर दर्जनों गोलियां दागकर छलनी कर दिया। मौत होने के बाद शव को सिपाहियों के शव के ऊपर लाद दिया। पुलिस अधिकारियों को पांच शव एक के ऊपर एक रखे मिले थे।

विकास दुबे सहित 35 पर लोगों पर FIR

विकास दुबे सहित 35 पर लोगों पर FIR

आठ पुलिसकर्मियों की शाहदत के बाद विकास दुबे और उसके साथियों की धर-पकड़ तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि कानपुर में इस मुठभेड़ के बाद विकास दुबे यूपी पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड बन गया है। साथ ही विकास सहित 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हत्या, लूट, 7 सीएलए, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में ये मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआईआर चौबेपुर थाने में दर्ज हुई है। उधर लखनऊ में विकास दुबे के घर पर छापेमारी में विकास के भाई की पत्नी के पास लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है। इस रिवाल्वर के लाइसेंस की पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:-कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए रायबरेली के SO महेश कुमार, बेटे ने कही यह बातये भी पढ़ें:-कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए रायबरेली के SO महेश कुमार, बेटे ने कही यह बात

Comments
English summary
kanpur encounter: Last phone call of martyr SO Mahesh Yadav police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X