कानपुर हिंसा मामले के सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कानपुर, 05 जून: कानपुर में हुए बवाल के मामले में मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी सहित सभी चार आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। सोमवार को कानपुर पुलिस सभी आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। बता दें, चार आरोपियों में हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मो सूफियान शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये चारों कानपुर हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हैं।

हयात जफर हाशमी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हयात जफर हाशमी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। उस पर अब तक 11 मुकदमे दर्ज हैं। 2015 से 2021 के बीच हाशमी पर 9 मुकदमे दर्ज हुए थे। कानपुर हिंसा मामले में हयात हाशमी पर पुलिस ने 2 और मुकदमे दर्ज किए हैं। कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मीडिया को बताया कि हाशमी के पास से 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस इसके जरिए हाश्मी के करीबियों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। सोशल मीडिया के जरिए भी ये पता लगाया जाएगा कि हाशमी किन लोगों के संपर्क में था। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
हाशमी के ठिकाने से पीएफआई से जुड़े दस्तावेज भी मिले
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि इस हिंसा में पीएफआई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। आरोपी हयात जफर हाशमी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। हयात को पुलिस आज रिमांड पर लेगी। कमिश्नर के मुताबिक, आज हालात सामान्य हैं। हर तरफ शांति है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हाशमी जहां-जहां था और जहां भी इसके नेटवर्क होंगे उनको चिन्हित कर इसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। इसके खाते की जांच की जाएगी। इसके जरिए ये पता लगाया जाएगा कि कहीं इसके खाते में पैसे भी आए थे या नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर बड़ी बारीकी से जांच कर रही है।