कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली विदेशी छात्रा ने छोड़ा कैंपस, फ्रांस के अधिकारी पहुंचे IIT कानपुर

Google Oneindia News

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली विदेशी छात्रा ने कैंपस छोड़ दिया है। उधर, फ्रांस के अफसरों की टीम भी आईआईटी पहुंच गई है। बता दें, छात्रा ने सिविल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए संस्थान के वुमेन सेल और फ्रांस के दूतावास को शिकायत की थी।

france official reached iit kanpur over girl student harassment case

प्रोफेसर के अंडर में पढ़ रही थी विदेशी छात्रा

आईआईटी में फॉरेन एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत विदेशी मूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा और शोध कार्य के लिए आते हैं। यह अवधि छह माह, एक या फिर दो साल की होती है। इसमें कोर्स वह संस्थान से करते हैं, लेकिन डिग्री और क्रेडिट्स उन्हें उनके विश्वविद्यालय से मिलते हैं। यूरोपीय देश की एक छात्रा ने आईआईटी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में कोर्स के लिए आवेदन किया। उसका चयन हो गया और वह वरिष्ठ प्रोफेसर के अंडर में पढ़ रही थी। छात्रा कई दिनों से परेशान चल रही थी। छात्रा ने रविवार को वूमेन सेल और दूतावात को शिकायत की थी।

फ्रांस के अधिकारी पहुंचे आईआईटी

जानकारी के मुताबिक, फ्रांस के अधिकारियों की टीम बुधवार की सुबह आईआईटी पहुंच गई है। टीम जांच के बाद अपने देश के उच्चाधिकारियों को सूचित करेगी। वहीं, छात्रा के कैंपस छोड़कर जाने की बात पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि फ्रांस से आए अधिकारियों के निर्देश पर छात्रा दिल्ली चली गई है।

क्या कहते हैं अधिकारी

आईआईटी के उप निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की आंतरिक जांच कमेटी की प्राथमिक सिफारिश के आधार पर प्रोफेसर को शिक्षण दायित्व से हटा दिया था। मंगलवार को कुछ प्रोफेसर व प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित छात्रा से भी मिले और पूछताछ की। कहा कि वह कभी भी आईआईटी के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: चिन्मयानंद की 'तेल मालिश' के बाद छात्रा का चौंकाने वाला वीडियो वायरल, कार में दोस्तों के साथ कर रही ये बातचीत ये भी पढ़ें: चिन्मयानंद की 'तेल मालिश' के बाद छात्रा का चौंकाने वाला वीडियो वायरल, कार में दोस्तों के साथ कर रही ये बातचीत

Comments
English summary
france official reached iit kanpur over girl student harassment case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X