कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी बोर्ड टॉप 10 में चौकीदार का बेटा, बोला- विंग कमांडर अभिनंदन जैसा बनना चाहता हूं

Google Oneindia News

Kanpur news, कानपुर। जब जुनून के साथ मेहनत की पक्की दोस्ती हो जाए तो इंसान अपने लक्ष्य को मुकम्मल कर लेता है। यूपी बोर्ड 2019 ( UP board result 2019 ) का रिजल्ट घोषित हो चुका है और कई छात्रों ने जीत का मैदान मार लिया और लंबे इंतजार के बाद इस खास पल को सेलिब्रेट कर रहे हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब छात्र अपने भविष्य का भूगोल निर्धारित करेंगे। दसवीं परिणाम की बात करें तो कानपुर में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर के छात्र प्रियांशु गुप्ता ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 567 अंक यानि 94.50 प्रतिशत के साथ यूपी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। प्रियांशु के पिता सिक्योरिटी गार्ड हैं। यूपी में 9वीं रैंक हासिल कर उनके पिताजी बहुत खुश हैं।

एयरफोर्स में जाने का लक्ष्य

एयरफोर्स में जाने का लक्ष्य

प्रियांशु ने कहा कि स्कूल में जो पढ़ाया जाता है उसका एक बार और रिवीजन कर लें तो उसे कभी नहीं भूल सकते हैं, इससे सब्जेक्ट में आपको मजबूती मिलेगी। प्रियांशु ने बताया कि वह विंग कमांडर अभिनंदन से बहुत प्रभावित हैं। वह बड़े होकर विंग कमांडर अभिनंदन की तरह एयरफोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। प्रियांशु रिजल्ट के बाद काफी खुश हैं और इस खास पल को अच्छे से सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इटावा की दो छात्राएं टॉप टेन लिस्ट में

इटावा की दो छात्राएं टॉप टेन लिस्ट में

यूपी के जसवंतनगर में चौधरी सुघर सिंह यादव इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक बार फिर प्रदेश में नाम रोशन किया है। इंटर की छात्रा सृष्टि ने 92.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 8वां नंबर हासिल किया, वहीं ज़ैनब ने 94.50 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया। पिछले 3 सालों से चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज में हाईस्कूल ओर इंटर में कॉलेज का रिजल्ट रहा 100℅ रहा है। सृष्टि अब आगे आईएएस बनना चाहती है। जैनब ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिजन व स्कूल प्रशासन से उसको बहुत प्रेरणा मिली है। स्कूल के चैयरमैन मोंटी यादव इस बात से खासा खुश दिखायी दे रहे हैं क्योंकि उनके स्कूल के बच्चे पिछली बार भी यूपी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल थे और इस बार भी दो छात्राओं ने टॉप 10 में शामिल होकर प्रदेश में नाम रोशन किया है।

शिक्षिका बनना चाहती है साक्षी

शिक्षिका बनना चाहती है साक्षी

अयोध्या की साक्षी ने उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा में समूचे प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। साक्षी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और अब परिवार यही मानकर चल रहा है,कि इसके आदर्श को ग्रहण करके अन्य दो बच्चे भी इसी तरह कीर्तिमान स्थापित करने का काम करेंगे। साक्षी जायसवाल का परिवार व्यावसायिक परिवेश का है। साक्षी अयोध्या जनपद के कनौसा कान्वेंट स्कूल की छात्रा है और यह स्कूल हमेशा प्रदेश में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के उदाहरणों से भरा पड़ा है। फिलहाल साक्षी जायसवाल ने इस वर्ष प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया है और वह उच्च शिक्षा में शिक्षिका बनकर शिक्षा क्षेत्र में अहम भूमिका निभाना चाहती है।

आईएएस बनना चाहती है बोर्ड टॉपर शिखा

आईएएस बनना चाहती है बोर्ड टॉपर शिखा

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में उन्नाव की शिखा सिंह ने प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है। शिखा सिंह ने 600 में 572 अंक हासिल कर यह स्थान प्राप्त किया । इस संबंध में बातचीत करने पर शिखा सिंह ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है। शिखा सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि में पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह खेती किसानी के साथ फोटोकॉपी की दुकान चलाते हैं। जबकि मां प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। शिखा सिंह के पांचवा स्थान हासिल करने पर विद्यालय में जश्न का माहौल है। सफल छात्र छात्राओं को मिठाई खिला बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है।

<strong>ये भी पढ़ें-किसान की बेटी तनु बनीं इंटरमीडिएट टॉपर, बताया कैसे हासिल किया लक्ष्य</strong>ये भी पढ़ें-किसान की बेटी तनु बनीं इंटरमीडिएट टॉपर, बताया कैसे हासिल किया लक्ष्य

Comments
English summary
Chowkidar son priyanshu gupta got nineth rank in 10th up board
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X