कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CBSE Results: 99.2% अंक लाकर आयुषी तिवारी बनी कानपुर टॉपर, कहा- सोशल मीडिया से रहती हूं दूर

Google Oneindia News

Kanpur news, कानपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कानपुर की आयुषी तिवारी ने 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम हासिल किया है। कानपुर टॉप करने के बाद स्कूल और आयुषी के घर में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि आयुषी तिवारी कक्षा 10 की छात्रा हैं जिनके पिता एयरफोर्स से रिटायर हैं और माता टीचर हैं।

आईआईटी से करना चाहती हैं इंजीनियरिंग

आईआईटी से करना चाहती हैं इंजीनियरिंग

आयुषी ने कड़ी मेहनत व शिद्दत के साथ पढ़ाई की और कानपुर टॉप किया। आयुषी तिवारी से बातचीत में आयुषी ने खुद बताया कि जो उनका मकसद था वो पूरा हुआ है। आयुषी ने आगे कहा कि जिस फील्ड में आप मेहनत करते हैं उस फील्ड में सफलता जरूर मिलती है, जिसके लिए आपको लगाता मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया से वह दूर रहती हैं और भविष्य में वह आईआईटी से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहती हैं।

13 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए

13 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10वीं में इस साल 91.10 फीसदी छात्र-छात्राओं को कामयाबी मिली है। इस बार 13 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं। 12वीं की तरह ही 10वीं में तिरुवनंतपुरम रीजन ने टॉप किया है। तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट 99.85 फीसदी रहा। 10वीं के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं। इस दौरान कुछ यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट भी किया है।

टॉपर्स में कुल 97 स्टूडेंट्स

टॉपर्स में कुल 97 स्टूडेंट्स

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं परीक्षा (CBSE Class 10th Result 2019) का रिजल्ट सोमवार दोपहर घोषित कर दिया। दसवीं की परीक्षा में कुल 91.1 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में 13 छात्र-छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 25 और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 59 छात्र-छात्राएं हैं। टॉप थ्री में कुल 97 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2,25,143 छात्रों ने 90% या उससे अधिक और 57,256 छात्रों ने 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। टॉप करने वाले 13 छात्रों में 8 उत्‍तर प्रदेश के , दो छात्र राजस्‍थान के, हरियाणा, पंजाब और केरल से एक-एक छात्र इस सूची में शामिल हैं।

ये है टॉपर्स की लिस्‍ट-

* सिद्धांत पेनगोरिया

*दिव्यांश वाधवा

* योगेश कुमार गुप्ता

* अंकुर मिश्रा

* वत्सल वार्शने

* मान्या

* आर्यन झा

* तरु जैन

* भावना एन शिवदास

* ईश मदन

* दिवजोत कौर जग्गी

*अपूर्वा जैन

* शिवानी लथ

<strong>ये भी पढ़ें-Video: ससुराल जाने से पहले शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंची दुल्हन, लोग कर रहे जमकर तारीफ</strong>ये भी पढ़ें-Video: ससुराल जाने से पहले शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंची दुल्हन, लोग कर रहे जमकर तारीफ

Comments
English summary
CBSE 10 result declared, ayushi tiwari become kanpur topper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X