कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MSP पर धान बेचने के लिए किसान को देनी पड़ी 250 रुपए कुंतल की रिश्वत, कानपुर DM ने खुद किया खुलासा

Google Oneindia News

Kanpur news in Hindi: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जिसका खुलासा स्वयं कानपुर के जिलाधिकारी ने किया है। दरअसल, कानपुर जिले के डीएम आलोक तिवारी मंगलवार को घाटमपुर राजकीय धान खरीद केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने रजिस्टर में नोट किसानों के मोबाइल नंबर पर बात की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। किसानों ने डीएम को बताया कि एमएसपी पर धान बेचने के एवज में उनसे केंद्र प्रभारी ने 250 रुपये प्रति कुंतल की वसूली की है।

Recommended Video

MSP पर धान बेचने के लिए किसान को देनी पड़ी 250 रुपए कुंतल की रिश्वत, कानपुर DM ने खुद किया खुलासा
bribe of 250 rupees taken at the paddy center from farmer said DM

इस बात का खुलासा होने के बाद डीएम आलोक तिवारी ने क्रय केंद्र प्रभारी और सहायक प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 मिनट 20 सैकंड के इस वीडियो में कानपुर डीएम और किसानों की बातचीत रिकॉर्ड है। जानकारी के मुताबिक, घाटमपुर के कुटरा मकंदपुर में राजकीय धान क्रय केंद्र बनाया गया है। इस क्रय केंद्र की डीएम को काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी। शिकायते मिलने के बाद डीएम ने क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

डीएम आलोक तिवारी मंगलवार को धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो हर ओर अफरा-तफरी मच गई। डीएम ने केंद्र प्रभारी सुबोध कुमार और सहायक प्रभारी बिंदू सिंह से स्टॉक रजिस्टर मांगा। रजिस्टर डीएम के सामने उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद डीएम ने केंद्र प्रभारी से नमी मापक यंत्र के संबंध में जानकारी ली, जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। धान क्रय केंद्र पर धान बेच चुके किसानों से डीएम ने फोन पर बात कर यह जानने का प्रयास किया कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं हुई। किसान कोहना प्रसाद ने बताया कि धान खरीद केंद्र पर उनका 39 कुंतल धान खरीदा गया। लेकिन इसके बदले में क्रय केंद्र के प्रभारी को 250 प्रति कुंतल देना पड़ा है।

FIR के आदेश डीएम ने दिए
डीएम आलोक तिवारी ने दूसरे किसान राम चरण से फोन पर बात की। राम चरण ने डीएम को बताया कि क्रय केंद्र पर धान खरीदा तो गया है। लेकिन इसके बदले 250 रुपये प्रति कुंतल की वसूली गई है। यह सुनते ही डीएम ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी और सहायक प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने किसानों से कहा है कि क्रय केंद्र पर यदि कोई भी पैसे की मांग करता है, तो उपजिलाधिकारी या फिर मुझे सूचित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Sitapur में आसमान से अचानक बरसने लगे 500-500 के नोट, देखकर लोगों में मच गई लूटने की होड़ये भी पढ़ें:- Sitapur में आसमान से अचानक बरसने लगे 500-500 के नोट, देखकर लोगों में मच गई लूटने की होड़

Comments
English summary
bribe of 250 rupees taken at the paddy center from farmer said DM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X