कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब के ठेके खुलने पर BJP सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बोले- बंद हो बिक्री

Google Oneindia News

कानपुर। लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। अनुमति मिलने के बाद 4 मई से उत्तर प्रदेश में भी शराब की बिक्री शुरू हो गई। वहीं, इन सबके बीच समाज का एक वर्ग इन दुकानों को खोलने के खिलाफ है। कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है।

योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

कानपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यदेव पचौरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने शराब की बिक्री बंद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि, 'लॉकडाउन में शराब की दुकानों में भीड़ एकत्र हो रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।' इस दौरान उन्होंने सरकार की 40 दिनों की मेहनत खराब होने की आंशका भी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जो रेड जोन वाले जिले हैं वहां अभी शराब की दुकानें न खोली जाएं।

40 दिन की मेहनत पर फिर सकता है पानी

40 दिन की मेहनत पर फिर सकता है पानी

सत्यदेव पचौरी ने लिखा कि यूपी में जिस तरह कोविड-19 पर नियंत्रण पाया जा रहा है वह प्रशंसनीय है। शराब की बिक्री को लेकर छूट दी गई है, सुबह से ही शराब की दुकानों में जिस तरह भीड़ लग रही है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उससे 40 दिनों के लॉकडाउन के परिणाम पर संकट गहराता नजर आ रहा है। सांसद ने लिखा, 'मेरा आपसे आग्रह है कि रेड जोन में आने वाले जिलों में लॉकडाउन के दौरान तक शराब की दुकानों पर पूर्व की भांति पूर्ण बंदी लागू की जाए। मैं कानपुर नगर की जनता की ओर से आपकी कर्मठता, योग्यता और क्षमता के लिए आपका बहुत-बहुत साधुवाद और अभिनंदन करता हूं।'

लखनऊ के एसीपी ने किया था ट्वीट

लखनऊ के एसीपी ने किया था ट्वीट

इससे पहले सरकार के इस फैसले के खिलाफ यूपी पुलिस का ही एक अफसर खड़े हुए। वो है लखनऊ के एसीपी अनिल कुमार। उन्होंने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी, डीजीपी पुलिस को ट्वीट किया था। एसीपी ने सरकार से मांग की थी कि तत्काल शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। उन्होंने लिखा कि, ‘शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। 40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है।' इतना ही नहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘ऐसी लूट मची है....! मानो शराब न हुई, कोरोना की दवा हो गयी।'

फिर मांगी माफी

फिर मांगी माफी

वहीं, एसीपी अनिल कुमार का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसपर लोग तरह-तरह की टिप्‍पणी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। आननफानन अधिका‍रियों ने एसीपी से बात की और उन्‍हें समझाया। इस पर एसीपी ने ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद एसीपी ने पीएम से क्षमा भी मांगी है। उन्होंने क्षमा मांगते हुए लिखा, अनजाने में गलत ट्वीट हो गया। मै क्षमा मांगता हूं।'

ये भी पढ़ें:- IAS रानी नागर के इस्तीफे पर मायावती ने किया ट्वीट, खट्टर सरकार से पूछा यह सवाल

Comments
English summary
bjp mp satyadev pachauri writes letter to up cm yogi adityanath for stop the liquor shops
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X