कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमर की पत्नी खुशी विकास दुबे के साथ साजिश में थी शामिल, जेल से नहीं होगी रिहा

Google Oneindia News

कानपुर। बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात हुए शूटआउट में जेल भेजी गई नवविवाहिता खुशी दुबे (अमर दुबे की पत्नी) जेल से नहीं छूटेगी। वहीं, दूसरी ओर 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु उर्फ पिंकी को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें मनु के खिलाफ भी पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल मनु से पूछताछ चल रही है। दोनों पर आरोप है कि उन्हें वारदात होने की जानकारी थी। दरअसल, शशिकांत की पत्नी के तीन ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं, अमर दुबे की नवविवाहिता पत्नी खुशी के डांस वीडियो और अमर दुबे के साथ तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ने का फैसला बदल दिया है।

पहले लिया था पुलिस ने खुशी को छोड़ने का फैसला

पहले लिया था पुलिस ने खुशी को छोड़ने का फैसला

बता दें कि अमर दुबे की दादी सर्वेश्वरी ने खुशी को जेल भेजने पर यूपी पुलिस से सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था कि विकास दुबे की पत्नी रिचा को क्लीन चिट तो अमर की पत्नी खुशी जेल में क्यों? मीडियो में खबर चलने के बाद कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने संज्ञान लिया था। साथ ही इस मामले की जांच करने के निर्देश एसएसपी को दिए थे। हालांकि, जांच में पुलिस ने उसे निर्दोष पाया था। एसएसपी ने खुशी को 169 की कार्रवाई की तहत जेल से छुड़वाने का आदेश भी जारी कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही खुशी को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

घटनाक्रम को छिपाने में लगी थी मनु

घटनाक्रम को छिपाने में लगी थी मनु

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमर दुबे की नवविवाहिता खुशी और शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु को वारदात की जानकारी थी। इसके बावजूद दोनों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय साजिश में शामिल होकर आरोपियों का साथ दिया। बिकरू कांड के बाद मुठभेड़ में मारे गए प्रेम प्रकाश पांडेय की बहू व जेल भेजे गए शशिकांत की पत्नी मनु पांडेय के एक के बाद एक तीन ऑडियो वायरल हुए थे। ये ऑडियो वारदात से पहले की तैयारी से लेकर पुलिसकर्मियों को मारने के बाद के हैं। बता दें कि मनु शुरू से झूठ बोलकर घटनाक्रम को छिपाने में लगी थी।

पूछताछ में मनु ने उगले राज

पूछताछ में मनु ने उगले राज

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे राज उगल दिए। उसने बताया कि सबसे पहले उसके घर के दरवाजे पर विकास दुबे और अन्य आरोपियों ने मिलकर दो से तीन पुलिस कमियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। डीएसपी देवेंद्र मिश्र जान बचाने को उसके घर में कूदे गए थे। तभी विकास, प्रेम प्रकाश पांडेय, अमर, प्रभात, बउआ भी वहां पहुंचे और डीएसपी की नृशंस हत्या कर दी थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मनु के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। तस्दीक कराई जा रही है। जल्द उसे जेल भेजा जाएगा। जांच के लिए उसके वॉयस सैंपल के साथ वायरल रिकॉर्डिंग फोरेंसिक लैब भेजी गई है।

जेल में ही रहेगी खुशी: SSP

जेल में ही रहेगी खुशी: SSP

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अमर दुबे की 29 जून को शादी हुई थी। दो दिन बाद ही बिकरू कांड हो गया। पुलिस ने खुशी को भी साजिश रचने के आरोप में जेल भेजा था। बाद में पुलिस उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य न मिलने की वजह से रिहा कराने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन अब पुलिस को साक्ष्य मिल गए हैं। एसएसपी का कहना है कि मनु की तरह खुशी को भी घटना की जानकारी थी। इसलिए उसको भी आरोपी बनाया गया है। वहीं शुक्रवार को शादी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह प्रभात मिश्र के साथ डांस करते नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि उसके परिजनों ने बताया था कि जबरन शादी हुई थी। वीडियो से ऐसा नहीं दिख रहा है। वहीं पूछताछ में भी ये बात सामने नहीं आई है।

मनु को पुलिस बनाएंगी सरकारी गवाह

मनु को पुलिस बनाएंगी सरकारी गवाह

पुलिस ने मनु को हाउस अरेस्ट कर रखा है। घर पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रत्यक्षदर्शी होने के नाते मनु से बड़ा कोई और गवाह नहीं हो सकता। इसलिए पुलिस ने सरकारी गवाह बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। शुक्रवार को जब भारी पुलिस बल और मीडिया कर्मियों को मनु ने देखा तो वह चीखकर बोली कि पहले डर गई थी, इसलिए झूठ बोल रही थी। अब वह पुलिस को सब कुछ बताने को तैयार है। उसका कहना है कि पुलिस पहरा लगाए है। कहीं जाने नहीं दे रही है। किसी से बात नहीं करने दे रही है।

ये भी पढ़ें:- अमर की पत्नी खुशी कानपुर शूटआउट की साजिशकर्ता है या नहीं, तीन दिन के अंदर होगा खुलासाये भी पढ़ें:- अमर की पत्नी खुशी कानपुर शूटआउट की साजिशकर्ता है या नहीं, तीन दिन के अंदर होगा खुलासा

Comments
English summary
Amar Dubey's wife Khushi Dubey will not be released in jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X