UP : कानपुर और मुरादाबाद की हवा हुई जहरीली, AQI हुआ Very Poor
कानपुर/मुरादाबाद, 07 नवंबर: दीवाली के बाद राजधानी दिल्ली ही यूपी में भी प्रदूषण से हालात बुरे हो गए हैं। ज्यादातर शहरों की हवा सांस लेने लायक तक नहीं बची है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, प्रदेश में कानपुर और मुरादाबाद की हवा सबसे ज्यादा जहरीली हो चुकी है। दोनों शहरों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है। कानपुर में एयर क्वालिटि इंडेक्स 385 पहुंच गया है। इसके अलावा लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ की एयर क्वालिटी भी खराब हो गई है।

उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में इस वक्त प्रदूषण बढ़ने का बड़ा कारण दिवाली पर जलाए गए पटाखों को माना जा रहा है। दीवाली के मौके पर जलाए गए पटाखों से प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रीजनल ऑफिसर अनिल कुमार माथुर ने बताया कि तापमान में गिरावट के साथ ही हवा भी ठंडी होकर वायुमंडल के सबसे निचले स्तर में ही रह जाती है। इस हवा में मौजूद सस्पेंड पार्टिकुलेट मैटर (पीएम-2.5 और 10), डस्ट पार्टिकल और जहरीली गैसें भी वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में नहीं जा पाती है।
दिल्ली
की
हवा
हुई
जहरीली,
AQI
पहुंचा
436,
NCR
की
भी
हालत
खराब:
SAFAR
दिल्ली की हवा की क्वालिटी बेहतर होने की उम्मीद
दिवाली के दो दिन बाद भी देश की राजधानी दिल्ली की हवा में बिल्कुल भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। रविवार को भी राजधानी की हवा 'गंभीर श्रेणी' में है। आज भी यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 है, जो कि 'खतरनाक' श्रेणी' में आता है। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज दिल्ली में तेज हवा चलने का अनुमान है, जिसकी वजह से प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी और हवा की क्वाविटी बेहतर होगी।