कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर: लैंडमार्क होटल में 10 लाख की बड़ी चोरी, CCTV में दिखा चार्ल्स शोभराज का चेला

Google Oneindia News

Kanpur News, कानपुर। इंटरनेशनल ठग चार्ल्स शोभराज का चेला जयेश रावजी सेजपाल इन दिनों अपने गुरु के नक्शे-कदम पर ही चल रहा है। जयेश ने कानपुर के पांच सितारा होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से इस बात का खुलासा हो गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए अपने साथ ले गई है।

लैंडमार्क में था शादी की सालगिरह का कार्यक्रम

लैंडमार्क में था शादी की सालगिरह का कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार, नौघड़ा निवासी आयुर्वेदिक दवा कारोबारी सुमित लोहाटी के माता-पिता की शादी की सालगिरह का आयोजन होटल लैंडमार्क में संपन्न हुआ था। कमरा नंबर 1510 में गुरुग्रााम सोहना रोड निवासी सुमित के फूफा नारायण माहेश्वरी व बुआ सुषमा ठहरी हुई थीं। करीब 10 बजे सुषमा अपने कमरे में लौटीं। कार्ड से कमरा न खुलने पर रूम सर्विस को बताया, स्टाफ ने दूसरा कार्ड लाकर कमरा खोला। अंदर जाकर बैग देखने पर हीरे की अंगूठी, हीरे के तीन पेंडेंट, 35 हजार रुपये गायब मिले, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये थी।

CCTV से हुए पहचान

CCTV से हुए पहचान

शातिर चोर ने डुप्लीकेट कार्ड (सेंसर युक्त चाबी) के जरिये कमरा खोलकर जेवर व नकदी पार कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में लिफ्ट के पास काली पैंट, सफेद शर्ट पहने 40-45 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति दिखा। स्टाफ ने बताया कि उस शख्स ने करीब नौ बजकर 43 मिनट पर चाबी मांगने और रूम खोलने की बात कही। होटल प्रबंधन को शक है कि यही जयेश है जिसने अपने पुराने अंदाज में घटना को अंजाम दिया है।

इस तरह सामने आया जयेश का चेहरा

इस तरह सामने आया जयेश का चेहरा

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, पुलिस अभी जांच कर रही रही थी कि पांच सितारा होटल में चोरी की घटना से मामला सुर्खियों में आ गया। इसी बीच होटल के एमडी विकास मेहरोत्रा को उनके परिचितों ने इसी तरह से देश के कई नामी होटलों में चोरी करने वाले चार्ल्स शोभराज के चेले जयेश रावजी सेजपाल के विषय में जानकारी दी। जब उन्होंने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उसके विषय में खोजबीन की तो होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कैद शातिर और जयेश की सूरत ही नहीं हावभाव भी मिल रहे हैं। साथ ही उसका वारदात को अंजाम देने का तरीका और होटल में हुआ घटनाक्रम बिल्कुल एक जैसा है। उन्होंने इसका जिक्र थाना पुलिस से भी किया है। होटल के लाइजन अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी की तरफ से मंगलवार देर रात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उससे जुड़े फोटो व वीडियो मिलान के साथ उसका ब्योरा खंगालने में जुट गई है।

ऐसे देता है घटना को अंजाम

ऐसे देता है घटना को अंजाम

जयेश रावजी सेजपाल पांच सितारा होटल के कार्यक्रमों में आसानी से मेहमानों में घुल मिल जाता। इस दौरान होटल स्टाफ को आभास कराता कि वह परिजनों का करीबी है। बाद में रिसेप्शन स्टाफ से संपर्क कर एक्सेस कार्ड (दरवाजा खोलने वाला कार्ड) लेकर चोरी करके निकल जाता। पकड़ा न जाए इसलिए ऑटो रिक्शा या सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करता और फिर मुंबई चला जाता है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
10 million of theft in landmark hotel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X