कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी की बेटी मनु पाल ने मलेशिया में जीता गोल्ड, तिरंगा लहराकर लौटी तो गांव में हुआ जोरदार स्वागत

Google Oneindia News

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली मनु पाल ने मलेशिया में गोल्ड जीता है। उन्होंने 28 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित मलेशियन ओपन ट्रिपल्स में लॉन बाल्स खेल में मलेशिया को ही हराया। फाइनल मैच 16-09 से जीता। गोल्ड मेडल अपने नाम करने के बाद तिरंगा लहराकर वापस वतन लौटीं। यहां मंगलवार को उनके गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मनु ने कहा कि, सरकार जिस तरह से अन्य खेलों को प्रोत्साहित करती है, वैसे ही लॉन बाल्स को भी बढ़ावा मिलना चाहिए।

हांगकांग को 23-10 से परास्त कर फाइनल में पहुंची थीं

हांगकांग को 23-10 से परास्त कर फाइनल में पहुंची थीं

मनु पाल ने पुतुल व मृदुल के साथ भारत की ओर से मलेशियन ओपन ट्रिपल्स में प्रतिभाग किया था। क्वार्टर फाइनल में मनु ने कोरिया को 35-09 से हराया। फिर, सेमीफाइनल में हांगकांग को 23-10 से हराकर फाइनल मैच में आईं। फाइनल में उन्होंने मलेशियाई खिलाड़ी को 16-09 से हरा दिया। इस तरह तिरंगा लहराकर अपनी जीत देश को समर्पित की।

छिबरामऊ गांव में हुआ जोरदार स्वागत

छिबरामऊ गांव में हुआ जोरदार स्वागत

बता दें कि, मनु कन्नौज के छिबरामऊ की रहने वाली हैं। उनके पिता रामनरायन पाल सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं। बेटी की कामयाबी पर उन्होंने कहा, मेरी लाड़ली ने परिवार व क्षेत्र के साथ देश का नाम भी रोशन किया है। हम अपने को बेहद गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।'

कहा- मेरी सहायता की जाए तो और गोल्ड जीतूंगी

कहा- मेरी सहायता की जाए तो और गोल्ड जीतूंगी

वहीं, मनु पाल ने प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि, संसाधन मुहैया कराया जाएं तो बेटियां सब कर सकती हैं। मैंने देखा है कि हर माह किसी न किसी देश में खेल आयोजन होते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सभी जगह नहीं जा पातीं। मैं सरकार से चाहती हूं कि, मेरी सहायता की जाए, ताकि देश के लिए और गोल्ड हासिल कर सकूं। मेरे पास कोई जॉब भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी में युवती को अगवाकर कराया धर्मपरिवर्तन, निकाह किया, फिर 3 तलाक देकर छोड़ दियायह भी पढ़ें: यूपी में युवती को अगवाकर कराया धर्मपरिवर्तन, निकाह किया, फिर 3 तलाक देकर छोड़ दिया

Comments
English summary
Kannauj's Manu Pal won gold at malaysian open triple 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X