कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चार दिन..बरामद हुए 187 करोड़ रुपए, हथौड़ा-गैस कटर लेकर पीयूष की गुप्त दौलत को तलाश रही टीमें

चार दिन..बरामद हुए 187 करोड़ रुपए, हथौड़ा-गैस कटर लेकर पीयूष की गुप्त दौलत को तलाश रही टीमें

Google Oneindia News

कानपुर/कन्नौज, 26 दिसंबर: पीयूष जैन की 187 करोड़ रुपए की अकूत दौलत का इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने पिछले चार दिन के अंदर पता लगाया है। हालांकि, जांच टीमें अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। बता दें, पीयूष जैन की गुप्त दौलत तक पहुंचने के लिए जांच टीम को ताला तोड़ने के कारीगर, हथौड़ा, गैस कटर और वेल्डिंग मशीन की भी मदद लेनी पड़ रही है। जांच टीम पूरे दिन मकान का चप्पा-चप्पा तलाशती रही और कई दीवारों..कमरों की छतों पर लगी सीलिंग भी तोड़ी गई है। तो वहीं, कई जगहों से फर्श भी तोड़ने की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि पीयूष के कानपुर और कन्नौज स्थित घरों पर 23 दिसंबर से छापेमारी चल रही है। हालांकि, कानपुर स्थित घर पर छापेमारी 24 दिसंबर की देर शाम रुक गई है, लेकिन कन्नौज स्थित दो घरों पर अभी छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें:- पीयूष जैन ने अधिकारियों को बताया कहां से आए 187 करोड़? जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसीये भी पढ़ें:- पीयूष जैन ने अधिकारियों को बताया कहां से आए 187 करोड़? जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी

अभी तक बरामद हुए 187.45 करोड़ रुपए

अभी तक बरामद हुए 187.45 करोड़ रुपए

पीयूष जैन के कानपुर के जूही स्थित आनंदपुरी घर पर जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) और आईटी की संयुक्त टीम ने 23 दिसंबर की सुबह छापेमारी शुरू की। 24 दिसंबर की शाम तक टीम ने 177 करोड़ रुपए बरामद कर लिया था। कैश को गिनने के लिए 14 मशीने और एसबीआई के अधिकारियों का सहयोग लिया गया था। वहीं, 24 दिसंबर की शाम को एक टीम पीयूष के बेटे प्रत्यूष को लेकर कन्नौज स्थित घर पर पहुंची। यहां जांच टीम को तहखाना मिला जिसमें रुपयों से भरे करीब आठ बोरे और एक गत्ते में सोने के बिस्कुट मिले। बोरे में मिले कैश की गिनती के लिए अधिकारियों ने नोट गिनने वाली मशीने मंगाई। एएनआई न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक, यहां करीब 10 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई है, जिसके बाद टोटल 187.45 करोड़ रुपए की बरामदगी पीयूष जैन के घर से हो चुकी है।

धारा 67 के तहत जब्त किया गया पीयूष के घर से बरामद कैश

धारा 67 के तहत जब्त किया गया पीयूष के घर से बरामद कैश

एएनआई न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक, पीयूष जैन के घर से बरामद हुए 187.45 करोड़ रुपयों को सीजीएसटी (CGST) अधिनियम की धारा 67 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। बता दें, पीयूष की कन्नौज स्थित फैक्ट्री से जांच टीम को 5 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। तो वहीं, कन्नौज स्थित घर से भी पांच करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ। पीयूष की फैक्ट्री से करोड़ों का चंदन का तेल और परफ्यूम जब्त किया गया है। अधिकारियों ने पीयूष जैन से पूछताछ की पूरी रिकॉर्डिंग की है। रविवार सुबह तक एजेंसी 187.45 करोड़ रुपए नकद बरामद कर चुकी है। डीजीजीआई ने यहां बिना बिला वाली करोड़ों रुपए की सामग्री भी जब्त की है।

Recommended Video

IT Raid: तहखाने से मिला पैसा और Gold कहां से आया, Piyush Jain ने दिया जवाब ? | वनइंडिया हिंदी
जांच के वक्त मौके से भाग गया था पीयूष

जांच के वक्त मौके से भाग गया था पीयूष

सूत्रों के अनुसार, छामेमारी के पहले दिन जब जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) और आईटी की संयुक्त टीम पीयूष जैन के घर मेंपहुंची, तो वह भाग गया था। जांच अधिकारियों के कई कॉल पर वह दो घंटे बाद वापस आया। अधिकारियों का मानना ​​है कि पीयूष जैन अपने 'सहयोगियों' और 'वकीलों' से सलाह लेने के बाद वापस लौटा, क्योंकि उसे पता था कि इस सर्च में बड़ी मात्रा में कैश बरामद होना है।

भाइयों और रिश्तेदारों का भी बताया था पैस

भाइयों और रिश्तेदारों का भी बताया था पैस

एएनआई की खबर के मुताबिक, पीयूष जैन ने अपने ठिकानों से मिले कैश को पहले अपने भाइयों व रिश्तेदारों का बताया था। हालांकि, अधिकारी पीयूष के इस बयान से संतुष्त नहीं हुए। क्योंकि, जब अधिकारियों ने पीयूष के भाइयों और रिश्तेदारों से बात की तो उन्होंने अपना पैसा होने से साफ इनकार कर दिया था। अधिकारियों ने कहा कि वे ओडोकेम इंडस्ट्रीज के प्रमोटर से बरामद भारी नकदी का ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। कानपुर और कन्नौज में अभी भी तलाशी जारी है और जांच तब तक जारी रहेगी जब तक वे जैन के परिसर से जब्त कैश के असली मालिक का का पता नहीं लगा लेते।

झोला भरकर मिली चाबियां, कई ताले भी तोड़े

झोला भरकर मिली चाबियां, कई ताले भी तोड़े

जांच टीम को कन्नौज स्थित आवास में 15 से 20 अलमारियों की चाबी न मिलने पर टीम ने कटर से ताला तोड़कर रुपए और कागजात बरामद किए। वहीं, टीम को पीयूष के घर के अंदर कई झोलों में चाबियों मिली है। ताला तोड़ने वाले एक कारीगर ने मीडिया को बताया कि करीब 300 चाबियां हैं। उन्हें लगाकर ताला खोलने में परेशानी हो रही है। जो ताला काफी कोशिश के बाद भी नहीं खुल रहा है, उनही को तोड़ने के लिए उन्हें बुलाया जाता है। शनिवार की दोपहर घर से बाहर निकले एक कारीगर ने बताया भी कि उसने तीन बड़े ताले तोड़े हैं। दो जगह कुंडा तोड़ी है। हालांकि उसे ज्यादा बोलने से विजिलेंस टीम ने मना कर दिया और अपने साथ ले गई।

ये भी पढ़ें:-पीयूष जैन ही नहीं इन धन्नासेठों के बारे में भी जानिए, जिनकी अकूत दौलत देखकर फटी रह गई थी अधिकारियों की आंखें ये भी पढ़ें:-पीयूष जैन ही नहीं इन धन्नासेठों के बारे में भी जानिए, जिनकी अकूत दौलत देखकर फटी रह गई थी अधिकारियों की आंखें

English summary
Kannauj IT Raid: Search operation continues for four days at Piyush Jain house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X