कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कन्नौज में आतंकी गतिविधियों के संदेह में चार कश्मीरी, एटीएस कर रही जांच

Google Oneindia News

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में चार लोग कश्मीर के रहने वाले संदिग्ध अवस्था में पुलिस के हाथ लगने से हड़कंप मचा है। चारों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर आईबी, एलआईओ सहित लखनऊ से आई एटीएस की टीमों ने कोतवाली में डेरा डालकर पूछताछ शुरू की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हिरासत में आए संदिग्ध कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले हैं। यह मदरसा निर्माण के लिए चंदा मांगने के लिए कन्नौज आए थे। फिलहाल, खुफिया विभाग की टीमें संदिग्धों के बैंक खाते, मोबाइल नंबरों की लोकेशन और काल डिटेल खंगाल रही हैं। कश्मीर पुलिस की मदद से इनके बताए नाम और पते की पड़ताल भी कराई जा रही है। कश्मीर के पुंछ जिले की पुलिस ने अभी जो जानकारी उपलब्ध कराई है, उसमें इनके खिलाफ जिले के किसी भी थाने में मुकदमा दर्ज न होने की बात सामने आई है।

four kashmiri suspects arrested in kannauj

13 अक्टूबर को खुफिया विभाग को भनक लगी कि जिले में कुछ संदिग्ध कश्मीरी युवकों ने प्रवेश किया है। इससे खुफिया विभाग चौकन्ना हो गया। इन चारों की कहीं किसी आतंकी संगठन से जुड़ने का संदेह न हो जिसको लेकर सदर कोतवाली पुलिस ने लोगों की सूचना पर चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी अमरेंद्र प्रसाद कोतवाली में मौजूद थे कि तभी आईबी, विशेष सूचना अधिकारी और एलआईयू की टीम के साथ एटीएस ने चारों कश्मीरी जिनके नाम मो. मुश्ताक पुत्र रफीक, मो. अब्बास पुत्र बर्फदीन, निसार अहमद पुत्र युसूफ व मो. रियाज पुर बर्फदीन है। कोतवाल के कमरे में गहन पूछताछ की।हिरासत में लिए गए चारों लोग जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले है, जिसमे तीन लोग थाना मरहोठ और एक थाना फागला का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां पर चार बाहर के लोग थे, जो पुंछ जनपद के रहने वाले हैं। उनके बारे में कुछ लोगों ने यह बताया कि बाहर के लोग है और यहां पर घूम रहे हैं, उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है और इंटेलिजेंस डिपार्टमेन्ट के अलग-अलग शाखाओं के लोग है और हमारे जो पुलिस अधिकारी है वह तो पूछताछ कर चुके हैं। कुछ चीजों की पुष्टि हम लोगों ने वहां से भी करा ली है। और कोई प्रतिकूल बात न हो, इसकी जांच करने के लिए पुलिस की टीम भी यहां पर आई हुई है और पूछताछ कर रही है। हम लोग यह देखना चाह रहे है कि इनकी किसी भी गैरकानूनी कार्य में संलिप्ता तो नहीं है।

Recommended Video

कन्नौज भाजपा सांसद का बड़ा बयान आया सामने

कमलेश तिवारी हत्याकांड: मुरादाबाद में ट्रेन रोककर STF ने 5 संदिग्धों को उतारा, हो रही पूछताछकमलेश तिवारी हत्याकांड: मुरादाबाद में ट्रेन रोककर STF ने 5 संदिग्धों को उतारा, हो रही पूछताछ

Comments
English summary
four kashmiri suspects arrested in kannauj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X