कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कन्नौज: चल रही थीं शादी की रस्में, वरमाला से पहले बिगड़ी दुल्हन की तबीयत, फिर आई ये खबर

Google Oneindia News

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दूल्हन ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। उसे कन्नौज से लेकर कानपुर तक इलाज नहीं मिल सका। समय पर इलाज न मिलने के कारण दूल्हन की मौत हो गई। दूल्हन की मौत की खबर मिलने के बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में तब्दील हो गई। वहीं, उस पिता के सपने उस समय अरमान बनकर ही रह गए जब डोली की जगह उसे अपनी बेटी की विदाई अर्थी पर करनी पड़ी।

Recommended Video

कन्नौज: चल रही थीं शादी की रस्में, वरमाला से पहले बिगड़ी दुल्हन की तबीयत, फिर आई ये खबरRead
कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र का मामला

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र का मामला

यह पूरा मामला कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गांव का है। गांव निवासी राज किशोर बाथम की 19 वर्षीय बेटी विनीता बाथम की शुक्रवार को शादी थी। विनीता की शादी कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के अमरुहिया गांव के निवासी संतोष के बेटे संजय के साथ होनी थी। शादी वाले घर में चारों तरफ खुशियां थीं। देर शाम दूल्हा संजय बारात लेकर भगतपुरवा गांव पहुंचा।

जयमाला का स्टेज पर इंतजार कर रहा था दुल्हा

जयमाला का स्टेज पर इंतजार कर रहा था दुल्हा

बैंड-बाजे के साथ बरात दूल्हन के दरवाजे की ओर पहुंची। दोस्त और रिश्तेदार डांस भी कर रहे थे। द्वारचार के बाद दूल्हा संजय जयमाला की स्टेज पर पहुंच गया और दुल्हन विनीता का इंतजार कर रहा था। इस दौरान शादी की रस्में निभाई जा रही थी। इसी बीस अचानक दुल्हन विनीता की तबीयत खराब हो गई। परिवार वाले बीमार विनीता को मेडिकल कॉलेज ले गए।

कोरोना की आशंका के चलते नहीं किया भर्ती

कोरोना की आशंका के चलते नहीं किया भर्ती

परिजनों का आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने कोरोना की आशंका जताते हुए डर की वजह से उनकी बेटी को भर्ती करने से मना कर दिया और हल्का उपचार कर उसको कानपुर रेफर कर दिया। हालांकि, कानपुर में भी इलाज के नाम पर निराशा हाथ लगी और सही समय पर इलाज न मिलने के कारण विनीता की मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है शव

पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है शव

विनीता की मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया। पल भर में खुशियों की जगह सन्नाटा पसर गया। शहनाई की जगह चीख-पुकार और सिसकियों की गूंज से अफरातफरी मच गई। दूल्हे संजय को बिना दुल्हन के बारात वापस ले जानी पड़ी। वहीं, मामले में पुलिस अधीक्षक की माने तो परिजनों ने मामले की जानकारी डायल 112 पर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मौत की वजह क्या रही है।

ये भी पढ़ें:- चौथी शादी रचाने चले 65 साल के अब्बा, घर में बैठी तीन कुंवारी बेटियां पहुंचीं SSP ऑफिसये भी पढ़ें:- चौथी शादी रचाने चले 65 साल के अब्बा, घर में बैठी तीन कुंवारी बेटियां पहुंचीं SSP ऑफिस

Comments
English summary
bride died in Kannauj during wedding rituals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X