कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Lok sabha elections 2019: डिंपल यादव को फिर से टक्कर देने बीजेपी ने उतारा अपना यह प्रत्याशी

Google Oneindia News

Kannauj news, कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज यूपी की बहुचर्चित सीट है जिसका एक अलग ही महत्व है। आपको बता दें कि इस सीट से तीन सांसद अलग-अलग समय पर चुनकर अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री बने। मुलायम सिंह यादव और शीला दीक्षित यहां से एक बार सांसद बने तो अखिलेश यादव ने यहां पर जीत की हैट्रिक लगाई। मुलायम और अखिलेश यूपी के सीएम बने तो शीला दिक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं। अब यह सीट 2019 लोकसभा में किसके पाले में जाती है ये देखना होगा। कन्नौज से भाजपा ने फिर से अपना उम्मीदवार सुब्रत पाठक को बनाया है। जो पिछले लोकसभा चुनाव में भी डिंपल यादव के विरुद्ध भाजपा से लड़े थे। सुब्रत फिर से डिंपल को चुनौती देने चुनावी रणभूमि में होंगे।

'इस बार हार जाएंगी डिंपल'

'इस बार हार जाएंगी डिंपल'

कन्नौज लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा, 'यह समाजवादी पार्टी का गढ़ कभी था ही नहीं, यह बहुत पुराने समय से जनसंघ का था, जनसंघ के बाद भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है। उसके बाद किन परिस्थितियों बीच में यह लोग आ गए थे लेकिन 2014 में उनका जो गढ़ यह कहा जाता था वह गढ़ ध्वस्त हो चुका था। कन्नौज की जनता भी जानती है लेकिन 2017 का चुनाव परिणाम सबको मालूम है पांच में चार विधानसभा भारतीय जनता पार्टी ने जीतीं, एक विधान सभा केवल महज दो हजार मतों से हम रह गए इसलिए गढ़ उनका पूरा ध्वस्त हो चुका है। इस बार सबके सामने आ जाएगा जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी यहां से बड़े अंतर से चुनाव हार जाएंगी।

डिंपल के लिए कही ये बात

डिंपल के लिए कही ये बात

सुब्रत ने कहा कि 7 साल से सांसद डिंपल यादव क्या 7 बार भी कन्नौज आई हैं। अगर 7 बार भी कन्नौज आ गई होतीं तो हम बहुत बड़ी बात मानतें। देश का प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में महीने में दो बार जा सकता है लेकिन यह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी यहां केवल क्या पिकनिक मनाने भी नहीं आ सकती हैं।

'मैं भी एक चौकीदार'

'मैं भी एक चौकीदार'

पाठक ने आगे कहा, 'मेरा तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से ही लेना देना है, मैं पार्टी का ही कार्य करता हूं, मैं नरेंद्र मोदी का सिपाही हूं और सिपाही क्या मैं अब नरेंद्र मोदी की तरह एक चौकीदार हूं और कन्नौज के लोगों के बीच में जाऊंगा नरेंद्र भाई को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कहूंगा। इस देश के प्रधानमंत्री रूपी माला में एक फूल कन्नौज से कमल का खिल जाए यह मैं कन्नौज की जनता से अपील करूंगा।

<strong>ये भी पढ़ें-हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में उम्मीदवार उतारने के बारे में शिवपाल ने क्या कहा?</strong>ये भी पढ़ें-हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में उम्मीदवार उतारने के बारे में शिवपाल ने क्या कहा?

Comments
English summary
BJP Subrat Pathak to contest against Dimple Yadav from kannauj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X