कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी के चंद घंटे बाद उजड़ गया दुल्हन का सुहाग, कूलर में करंट आने से हुई दूल्हे की मौत

Google Oneindia News

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक नवविवाहिता का सुहाग शादी के कुछ घंटे में ही उजड़ गया। दरअसल, गुरुवार की रात कूलर लगाते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इस दर्दनाक हादसे के बाद दुल्हन बदहवास है और शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है।

a groom man died due to electric shock in kannauj

मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सकरावा का है। यहां मोहल्ला अफगानन निवासी 25 वर्षीय मुजीब का निकाह गुरुवार को गुरसहायगंज के गांधीनगर निवासी भूरी के साथ हुआ था। रात 11 बजे के करीब भूरी अपने ससुराल पहुंच गई। सुहागरात से पहले शौहर मुजीब ने दहेज में मिले कूलर को कमरे की खिड़की पर लगाया। स्वजनों के मुताबिक, रात 12 बजे के करीब उन्होंने कूलर को चालू किया तो उसमें करंट आ रहा था। करंट की चपेट में आकर वह चिपक गए और बेहोश हो गए।

परिजन रात में ही उन्हे छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल लाए, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। स्वजनों में कोहराम मच गया। मुजीब चार भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था। मुजीब का शव घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। हादसे के बाद अपने कमरे में बदहवास बैठी दुल्हन के आंसू रो-रोकर सूख चुके हैं। जवान बेटे की मौत के बाद शादी वाले घर मे कोहराम मचा हुआ है। मुजीब की दर्दनाक मौत से उसके घर से लेकर उसके ससुराल गुरसहायगंज तक में मातम छा गया। दामाद की असमय मौत की सूचना पाकर ससुरालवाले भी सकरावा पहुंचे।

शौहर का दीदार भी नहीं कर पाई नई थी नवेली दुल्हन
निकाह के बाद दुल्हन भूरी अपने शौहर मुजीब के साथ हसीन जिदगी के सपने संजोकर ससुराल पहुंची। एक घंटे बाद ही यह हादसा हो गया। वह अपने शौहर का दीदार भी नहीं कर पाई थी कि उनका असमय इंतकाल हो गया। इस हादसे से भूरी पत्थर के समान हो गई। उसकी आंखों के आंसू सूख गए। पथराई आंखों से सब कुछ देखती रही।

ये भी पढ़ें:- BHU से गायब एमबीबीएस के छात्र का मिर्जापुर में मिला शव, 9 जून से था गायबये भी पढ़ें:- BHU से गायब एमबीबीएस के छात्र का मिर्जापुर में मिला शव, 9 जून से था गायब

Comments
English summary
a groom man died due to electric shock in kannauj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X