कन्नौज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कन्नौज: बेटे को बचाने के लिए पापा ने सिर मारकर जलती बस का शीशा तोड़ा, एक परिवार के 5 लापता

Google Oneindia News

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण बस हादसे के बाद कई लोगों का पता नहीं चल पाया है। बस में सिर्फ हड्डियां बची रह गईं जिनके डीएनए टेस्ट से मृतकों की संख्या की पुष्टि हो पाएगी। इस बस में कमालगंज के एक परिवार के पांच लोग सवार थे जिनका कुछ पता नहीं चल रहा। उनके गांव में मातम का माहौल है। इस हादसे की कुछ ऐसी दर्दनाक कहानियां हैं जो दिल को झकझोर देने वाली हैं।

एक परिवार के पांच लापता

एक परिवार के पांच लापता

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव उगरापुर के एक परिवार के पांच सदस्य बस हादसे के बाद लापता हैं। 48 साल के लईक जयपुर में रहकर काम करते थे और गांव आए हुए थे। शुक्रवार की शाम वे पत्नी शाहिदा बेगम, 13 साल की बेटी सादिया, 11 साल के बेटे शान और 9 साल के बेटे सैफ के साथ जयपुर जा रही विमल सर्विस की बस में सवार हुए। छिबरामऊ के पास ट्रक से टक्कर के बाद बस आग का गोला बन गई और इसके बाद से लईक और उसके परिवार का कुछ पता नहीं चल रहा।

मासूम ने बताया कि वे कैसे बचा?

मासूम ने बताया कि वे कैसे बचा?

उसी बस में उगरापुर निवासी छम्मी लाल भी 8 साल के बेटे सौरभ के साथ सवार थे। सौरभ ने बताया, 'बस में पापा ने कई बार शीशे पर हाथ मारा लेकिन नहीं टूटा फिर उन्होंने सिर से मारा जिससे शीशा टूट गया। पापा ने फिर मुझे खिड़की से बाहर निकाला और वो भी बाहर कूदे लेकिन तब तक आग लग गई।' बेटा सौरभ सकुशल है और पिता छम्मी लाल का तिर्वा में इलाज चल रहा है।

'मेरी बेटी बस में ही रह गई'

'मेरी बेटी बस में ही रह गई'

कोतवाली फर्रुखाबाद के नारायणपुर की महिला मायके गुरसहायगंज आई थी और बेटी के साथ बस में सवार थी। उन्होंने बताया, 'मैं अपनी बेटी के साथ जयपुर जा रही थी तभी बस और ट्रक की टक्कर से उसमें आग लग गई। आग लगते ही हम लोग बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। मैं तो बाहर निकल गई लेकिन बेटी को नहीं निकाल सकी। मेरी बेटी बस में भरे धुएं की वजह से बेहोश होकर गिर गई और वह बाहर नहीं निकल पाई।'

कन्नौज हादसा: बस में जिंदा जले लोग, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासाकन्नौज हादसा: बस में जिंदा जले लोग, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Comments
English summary
A father broken glass of bus in fire and saved his son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X