कांगड़ा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पैराग्लाइडिंग करते हुए शख्स बोला- कम करो हवा, अब जिंदगी में कभी नहीं आऊंगा

Google Oneindia News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जिला कांगड़ा की बीर-बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए काफी मशहूर है। लेकिन एडवेंचर स्पोर्ट्स के समय कुछ पर्यटक अपने साथ अनूठी यादें लेकर भी लौट रहे हैं। पिछले दिनों पैराग्लाइडिंग करते हुए बांदा जिले के रहने वाले विपिन साहू का एक वीडियो वायरल हो गया था। अब एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उड़ान के दौरान एक युवक पायलट से जल्दी लैंडिंग करवाने की गुहार लगाता है। साथ ही कहता है कि हवा काफी तेज है, इसमें छेद कर हवा कम करने को कहता है। इस फनी वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्लाइडर में छेद कर दो

ग्लाइडर में छेद कर दो

पैराग्लाइडिंग करते हुए शख्स और उसके गाइड के हावभाव को दर्शाता हुआ ये वीडियो देखकर आपको मजा आ जाएगा और आपको इस बात का भी ऐहसास होगा कि हवा में पहली बार तैरते इंसान के मन में कितना खौफ है। वायरल वीडियो में दार्जिलिंग से घूमने आए पर्यटक पवन को गाइड ज्योति ठाकुर पैराग्लाइडिंग के लिए ऊंचे आसमान में ले जाते है। लेकिन ऊंचाई पर पहुंचते ही पवन का डर वीडियो में कैद होने लगता है। कमाल की बात तो ये है कि पैराग्लाडिंग के दौरान पवन अपने गाइड ज्योति कहते हैं कि हवा बहुत तेज है इसलिए ग्लाइडर में छेद कर दो।

अंत्याक्षरी खेलने की बात

अंत्याक्षरी खेलने की बात

इस पर उनके गाइड ने उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा, आप खुद को संभालिए। हवा में पवन की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, लिहाजा डर भगाने के लिए वो अंताक्षरी खेलने का नायाब तरीका भी सुझाते हैं। दस मिनट का यह वोडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे बैजनाथ के बीर-बिलिंग में बनाया गया है। इस दौरान पायलट उसका ध्यान भटकाने के लिए उससे बात भी करता रहता है, ताकि उसका डर कम हो। इस वीडियों में दोनों की बातचीत रिकॉर्ड हुई है।

वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल हो रहा है वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट का नाम ज्योति ठाकुर है। ज्योति ठाकुर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पैराग्लैडिंग स्काई डाइविंग के चैंपियन के तौर पर दर्ज है। साथ ही ज्योति भारत के टॉप 10 पायलटों में से एक हैं। पवन बार-बार गाइड ज्योति से नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे। हालांकि ज्योति ठाकुर ने किसी ने किसी तरीके से पवन की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की। आखिरकार करीब 7-8 मिनट के बाद पवन ने सकुशल लैंड तो कर लिया लेकिन इस कसम के साथ कि अब वो दोबारा कभी पैराग्लाइडिंग नहीं करेगा। पवन का हवा में सैर करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है।

Comments
English summary
kangra paragliding video goes viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X