जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : 12वीं कला वर्ग के टॉपर मजदूर के बेटे प्रकाश को एक लाख का इनाम देगा उत्कर्ष संस्थान

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News

बाड़मेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से मंगलवार को जारी 12वीं कला संकाय के परिणाम में बाड़मेर जिले के धोरीमना क्षेत्र के गांव लोहारवा के छात्र प्रकाश जटिया ने टॉप किया है। मजदूर चनना राम व संतोष देवी के बेटे प्रकाश ने 99.20 प्रतिशत प्राप्त कर पहला स्थान पाया है।

जश्न में डूबा गांव लोहारवा

जश्न में डूबा गांव लोहारवा

अभावों में पले-बढ़े दलित छात्र की कामयाबी का 'प्रकाश' पूरे राजस्थान को गौरवान्वित महसूस करवा रहा है। प्रकाश ने बाहरवीं कलां वर्ग में यह सफलता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़कर हासिल की है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही प्रकाश को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हूं। रंग-गुलाल उड़ाकर और प्रकाश को फूल मालाएं व साफा पहनाकर गांव में जश्न मनाया गया।

 निर्मल गहलोत ने की पुरस्कार की घोषणा

निर्मल गहलोत ने की पुरस्कार की घोषणा

प्रकाश की सफलता पर जोधपुर स्थित कोचिंग संस्थान उत्कर्ष के निर्मल गहलोत ने उसे एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। गहलोत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि 'हमें नाज है। बाड़मेर के छोटे से गॉंव के अभावों में पले-बढ़े भाई प्रकाश ने विषम परिस्थितियों में भी अपनी लगन व मेहनत से वह कर दिखाया जो चॉंदी का चम्मच लेकर पैदा होने वालों के भी वश की बात नहीं होती। बारहवीं कला वर्ग में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रकाश को उत्कर्ष परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

सुनाई दे रही प्रकाश की दहाड़

गहलोत ने यह भी लिखा कि 'आज मुझे डॉ.भीमराव अंबेडकर साहेब की वे पंक्तियाँ याद आती है कि 'शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जिसको जो पीयेगा वह दहाड़ेगा' भाई प्रकाश ने वह दूध पीया है व उसकी दहाड़ आज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है। प्रकाश के साथ सरकारी स्कूलों के सम्मानीय शिक्षक वृंद भी बधाई के पात्र हैं। प्रकाश ने आज मेरे सहित सबका दिल जीत लिया।मैं उत्कर्ष की तरफ से इस होनहार को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा करता हूं।'

 आईएएस बनना चाहता है प्रकाश

आईएएस बनना चाहता है प्रकाश

मीडिया से बातचीत में प्रकाश ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है। प्रकाश का सपना है कि वह आईआईएस बनकर देश की सेवा करे। प्रकाश ने 10वीं में भी 96% हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। 12वीं में 7 से 8 घंटे रोजाना पढ़ाई कर टॉपर बना है।

 राजस्थान टॉपर प्रकाश की मार्कशीट

राजस्थान टॉपर प्रकाश की मार्कशीट

प्रकाश ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं। तीन विषयों में 'डी' लगी है। हिंदी व इतिहास में सौ में से सौ अंक प्राप्त किए हैं। इसक अलावा अंग्रेजी व हिंदी साहित्य में 99-99 और राजनीतिक विज्ञान में 98 अंक पाए हैं।

Nimba Ram Karwasra Rajasthan : झोपड़ी से एयरफोर्स तक का सफर, पिता की मौत, मां मनरेगा मजदूरNimba Ram Karwasra Rajasthan : झोपड़ी से एयरफोर्स तक का सफर, पिता की मौत, मां मनरेगा मजदूर

Comments
English summary
Utkarsh Institute Give prize of one lakh Rajasthan Board 12th Arts topper Prakash Jatia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X