जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिन दो सगे भाइयों की सलामती के लिए पूरा जोधपुर कर रहा था दुआ, वो इस हाल में मिले

Google Oneindia News

जोधपुर। राजस्थान का जोधपुर जिला जिन दो मासूम सगे भाइयों की सलामती के लिए दुआ कर रहा था वो दोनों सकुशल मिल गए हैं। जोधपुर जिले के गांव बोरानाडा से लापता होने के तीसरे दिन बुधवार सुबह ये बच्चे बाड़मेर के एक खेत में मिले हैं। दोनों भाई वहां क्यों गए। इसका अभी पता नहीं चल पाया है, मगर दोनों का गांव से बाड़मेर तक का यह सफर खासा रोचक रहा है। जोधपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर इन तक पहुंची। शुरुआत में यह अपहरण का मामला लग रहा था। बच्चों के मिलने के बाद पता चला कि वे अपनी मर्जी से ही चले गए थे।

Two Child Missing from Jodhpur and they found in barmer

उप निरीक्षक ओमप्रकाश के अनुसार बोरानाडा गांव निवासी भवानीसिंह के पुत्र हेमंतसिंह (13) व भावेश (10) क्षेत्र की सर्ववंदना स्कूल में आठवीं और 5वीं कक्षा में पढ़ते हैं। दोनों भाई सोमवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोनों स्कूल नहीं पहुंचे थे। छुट्टी होने पर निर्धारित समय निकलने के बावजूद दोनों भाई घर नहीं लौटे। इससे परिजन चिंतित हो गए थे। उन्होंने स्कूल में सम्पर्क किया तो पता लगा कि दोनों भाई स्कूल आए ही नहीं थे। हैण्डीक्राफ्ट काम करने वाले पिता भी घर लौटे और परिचित व पड़ोसियों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन दोनों भाइयों का पता नहीं चल पाया था।

Anita Bhati : नहीं रहीं राजस्थानी अभिनेत्री व नृत्यांगना अनिता भाटी, सड़क हादसे में हुई मौतAnita Bhati : नहीं रहीं राजस्थानी अभिनेत्री व नृत्यांगना अनिता भाटी, सड़क हादसे में हुई मौत

थक-हारकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बोरानाडा बस स्टैण्ड व अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब सामने आया कि दोनों भाई दोपहर में अकेले ही बस स्टैण्ड पहुंचे थे, जहां से सिटी बस में सवार हुए थे। पुलिस ने सिटी बस चालक से पूछताछ की तो उसने बच्चों को जालोरी गेट छोडऩे की जानकारी दी। पुलिस जालोरी गेट पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक किए। तब दोनों भाइयों के रेलवे स्टेशन पहुंचने की पुष्टि हुई।

बेटे की शादी के कार्ड में पिता ने छपवाई खुद की 'कुंडली', अमित शाह-बराक ओबामा का भी जिक्र, तस्वीर वायरलबेटे की शादी के कार्ड में पिता ने छपवाई खुद की 'कुंडली', अमित शाह-बराक ओबामा का भी जिक्र, तस्वीर वायरल

पुलिस ने रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म के कैमरों के फुटेज खंगाले तो दोनों भाई दोपहर दो बजे वहां भी दिखाई दिए। उनके साथ कोई और व्यक्ति नहीं था। पुलिस ने उस समयावधि के दौरान निकलने वाली ट्रेन के टीटीई से जानकारी ली। बाड़मेर जाने वाली ट्रेन के टीटीई से पता लगा कि उसने दो बच्चों को बाड़मेर का टिकट बनाकर दिया था। इस आधार पर पुलिस की एक टीम दोनों की तलाश में बाड़मेर भेजी गई है, जहां टीम को ये एक खेत में मिल गए।

Comments
English summary
Two Child Missing from Jodhpur and they found in barmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X