जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वर्ल्ड टूर पर निकला यह प्रेमी जोड़ा पाकिस्तान पहुंचा तो लोगों ने हाथ में थमा दिया हैंड ग्रेनेड बम

Google Oneindia News

जोधपुर। यह अजब प्रेम की गजब कहानी है। दो देशों के दो अजनबी पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को दिल दे बैठे। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और फिर दोनों ही दुनिया की सैर पर निकल पड़े। कई ​देशों की यात्रा करता यह जोड़ा बीते बुधवार को राजस्थान के जोधपुर पहुंचा। प्रेमी नीदरलैंड निवासी वाउटर वेलन है। वहीं, प्रेमिका रोया रिजवी ईरान की रहने वाली है।

2018 में यूं शुरू हुई लव स्टोरी

2018 में यूं शुरू हुई लव स्टोरी

इस लव स्टोरी की शुरुआत कुछ यूं हुई कि इंजीनियर वाउटर वेलन एक कंपनी आरओवी पायलट हैं। जब जहाज समुद्र में होता है तो नौकरी और तट पर होता तो भ्रमण। वर्ष 2018 में वाउटर वेलन ईरान पहुंचे। यहां उन्होंने ईरान के कल्चर के बारे में जानने के लिए काउच सर्फिंग ऐप पर लोकल व्यक्ति की तलाश शुरू की। ये ऐप ट्रेवलर्स को लोकलाइट्स से मिलवाती है ताकि वे उस जगह को एक्स्प्लोर कर सके। इस एप पर उनकी मुलाकात हुई रोया रिजवी से।

14 देशों में 50 हजार किलोमीटर की यात्रा

14 देशों में 50 हजार किलोमीटर की यात्रा

दोनों काॅफी शॉप पर मिले। रोया पेशे से लॉयर हैं और फिलहाल उन्होंने अपनी वकालत की प्रेक्टिस से ब्रेक लिया हुआ है। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। वाउचर 14 देशों में 50 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इसी कड़ी में वाउचर और रोया भारत में पंजाब और उत्तराखंड की यात्रा के बाद जोधपुर आए।

मर्सिडिज को बनाया घर

मर्सिडिज को बनाया घर

जिस मर्सिडिज में वाउटर और रोया सफर कर रहे हैं उसे ही उन्होंने अपना घर बना रखा है। इसमें किचन से लेकर शॉवर और बैड तक सभी सुविधाएं हैं। वाउटर ने कस्टमाइज्ड मर्सिडिज खरीदी जिसमें बैक सीट्स नहीं थी। उस स्पेस में उन्होंने किचन बनाया। जिसमें स्लेब पर सिंक और गैस लगवाए। यहीं साइड में माइक्रोवेव और फ्रिज भी हैं। माइक्रोवेव के बगल में टीवी लगा है। किचन के दूसरी तरफ एक बेड है और गाड़ी की छत पर एक फोल्डिंग बेड भी है। डिक्की में उन्होंने दो गीजर और शॉवर लगाया है। गाड़ी की छत पर 100 लीटर का वॉटर टैंक है। बिजली के लिए दो हैवी बैटरीज हैं।

 पाकिस्तान की यात्रा कभी नहीं भूल पाएंगे

पाकिस्तान की यात्रा कभी नहीं भूल पाएंगे

वाउटर व रोया ने बताया कि पाकिस्तान की भी यात्रा की। वहां की एक सिहराने वाली घटना कभी नहीं भूल पाएंगे। पाकिस्तान में जब वे घूम रहे थे तब कुछ लोगों ने उनके हाथ में गेंद जैसा कुछ थमा दिया। उन्होंने जब गौर से देखा तो ये हैंड ग्रेनेड बम थे। बड़ी मुश्किल से वे वहां से सुरक्षित निकले।

लव मैरिज करने वाली टीचर का मर्डर, पांच साल की बेटी ने यूं बयां किया हत्या का आंखों देखा हाललव मैरिज करने वाली टीचर का मर्डर, पांच साल की बेटी ने यूं बयां किया हत्या का आंखों देखा हाल

Comments
English summary
This love couple have bad experience of pakistan while world tour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X