जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Thar Express : 165 यात्रियों को लेकर पाक के लिए रवाना, पार नहीं कर सकी Indo-Pak बॉर्डर, VIDEO

Google Oneindia News

जोधपुर/बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के बाद अब शनिवार को थार लिंक एक्सप्रेस के पहिए भी थम गए हैं। हालांकि यह ट्रेन शुक्रवार रात 12 बजे राजस्थान के जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान के लिए रवाना तो हुई, मगर बॉर्डर पार नहीं कर सकी है। फिलहाल थार एक्सप्रेस राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। यह रेलवे स्टेशन भारत का पाकिस्तान बॉर्डर पर आखिरी रेलवे स्टेशन है।

Thar Express Could not cross india pakistan Border halt At Munabao railway Station

पाक रेल मंत्री ने की संचालन बंद करने की घोषणा

थार एक्सप्रेस को मुनाबाव से जीरो प्वाइंट होते हुए पाकिस्तान के खोखरापार रेलवे स्टेशन से कराची तक का सफर तय करना था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध तोड़ने और शुक्रवार को पाकिस्तान के रेल मंत्री की थार एक्सप्रेस के संचालन रद्द करने की घोषणा के बाद शनिवार को इसका असर देखने को मिला है। मुनाबाव रेलवे स्टेशन बॉर्डर पार करके ट्रेन को कराची तक ले जाने में पाकिस्तान की ओर से कोई नहीं आया। ऐसे में सुबह करीब पांच बजे मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर पहुंची थार एक्सप्रेस बॉर्डर पार कर पाकिस्तान नहीं जा सकी।

Thar Express Could not cross india pakistan Border halt At Munabao railway Station

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान

रेलवे सूत्रों के अनुसार मुनाबाव में खड़ी थार एक्सप्रेस में 165 यात्री सवार हैं, जिनमें 81 भारतीय नागरिक व 84 पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं। बता दें​ कि भारत सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। वह बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहा है। भारतीय से व्यापार बंद करने के साथ-साथ ट्रेन सेवाओं पर भी रोक लगा दी है। शुक्रवार को पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद अहमद ने थार एक्सप्रेस का संचालन बंद किए जाने की घोषणा की थी।

Thar Express Could not cross india pakistan Border halt At Munabao railway Station

35 साल बाद बेटी से मिलने जा रही रखसत

भारत-पाकिस्तान के बीच रोटी-बेटी का संबंध रहा है। ऐसे में दोनों ही देशों में कई परिवार व लोग हैं, जो भारत-पाकिस्तान के बीच सफर करते हैं। थार एक्सप्रेस की यात्री रुखसत बीबी बताती हैं कि उसकी बेटी की 35 साल पहले पाकिस्तान के एक युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद से बेटी से वह कभी नहीं मिल पाई। कई सालों की मशक्कत के बाद अब वीजा मिला था। 35 साल बाद बेटी से मिलने पाकिस्तान जा रही हूं। बेटी व उसके तीन बच्चों से मिलने की ख्वाहिश अब अधूरी रह गई। रखसत जैसी कहानी थार एक्सप्रेस के कई यात्रियों की है।

Thar Express Could not cross india pakistan Border halt At Munabao railway Station

जीरो प्वाइंट रेलवे स्टेशन पर भारतीय ना​गरिक

थार एक्सप्रेस में दोनों देशों के नागरिक सफर कर रहे हैं। इनमें पाकिस्तान के नागरिक शामिल हैं, जो अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आए थे और अब लौट रहे हैं। इसके अलावा भारत के भी कई नागरिक पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों से मिलने जाने की उम्मीद लेकर सवार हुए थे। उधर, पाकिस्तान में भी भारत के ​नागरिक फंसे हुए हैं। ये यात्री जीरो प्वाइंट रेलवे स्टेशन पर हैं, जहां इनके ​लिए सिर्फ पानी की व्यवस्था है। ये यात्री थार एक्सप्रेस पाकिस्तान से रवानगी पर हिन्दुस्तान आने का इंतजार कर रहे हैं।

Thar Express Could not cross india pakistan Border

<strong>राजस्थान में घुसने की फिराक में है पाकिस्तान की मुजाहिद्दीन बटालियन, बॉर्डर पर हाई अलर्ट!</strong>राजस्थान में घुसने की फिराक में है पाकिस्तान की मुजाहिद्दीन बटालियन, बॉर्डर पर हाई अलर्ट!

Comments
English summary
Thar Express Could not cross india pakistan Border halt At Munabao railway Station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X