जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jodhpur : सांवरिया माइक्रो फाइनेंस वालों ने 65 महिलाओं से ठगे पौने तीन लाख रुपए, यूं फंसाया जाल में

Google Oneindia News

जोधपुर। शहर मे ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला देर रात खांडा फलसा से सामने आया। जहां एक सांवरिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोगों ने शहर के खंडा फलसा क्षेत्र की महिलाओं से ठगी का शिकार बनाया और 65 महिलाओंं से 2 लाख 65 हजार लेकर फरार हो गए। वहींं, महिलाओं व फिल्ड कर्मचारी ने खांडा फलसा में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। पीडित लोगों का कहना है कि उनके घर दो व्यक्ति आए थे। उन्होंने लोन देने की बात की। महिलाएं उन लोगों के झांसे में आ गई और उनसे लोन के लिए हां भर ली।

300 रुपए चार्ज के नाम पर लिए

300 रुपए चार्ज के नाम पर लिए

ठगोंं ने महिलाओं से पहले तो 300 रुपए चार्ज के नाम पर लिए और उसके बाद फाइल चार्ज के 3500 रुपए लेकर कहा कि शाम तक उनके खाते में 1 लाख रुपया आ जाएगा। लेकिन महिलाओंं के खाते में लोन का पैसा नहीं आया। वहींं ,महिलाओंं ने उन लोगोंं को फोन किया पर फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। तब लोगों ने अपने आप को ठगा महसूस किया।

जयपुर: 10 साल की बच्ची ने की 13 साल की बच्ची की हत्या, शव के पत्थर बांधकर तालाब में फेंकाजयपुर: 10 साल की बच्ची ने की 13 साल की बच्ची की हत्या, शव के पत्थर बांधकर तालाब में फेंका

अखबार में विज्ञापन दिया था

अखबार में विज्ञापन दिया था

वहींं, सांवरिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारी यशपाल का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अखबार में एक विज्ञापन देखा था। जिसमें सांवरिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फिल्ड में काम करने के लिए लड़कों की आवश्यकता थी। विज्ञापन देखकर यशपाल वहां नौकरी के लिए पहुंचा। यसपाल को कंपनी के लोगों ने बताया कि वे लोग समूह में लोन देते हैं। उनको फील्ड में जाकर लोगों को समझाना होगा। ऐसा करने पर उसने हां भर दी।

3500 रुपए फाइल चार्ज

3500 रुपए फाइल चार्ज

यशपाल ने बताया कि उन्होंने फील्ड में जाकर तकरीबन 65 महिलाओं को लोन के बारे में समझाया और महिलाओं से 300 रुपए चार्ज व 3500 रुपए फाइल चार्ज लेकर कम्पनी के लोगों को दिए। वहीं, यशपाल ने बताया कि ठग राजदान मेंशन के तीसरे फ्लोर पर ठहरे हुए थे। जब महिलाओं के खाते में लोन का पैसा नहीं पहुंचा तो महिलाएं उनको कॉल करने लगी। वहीं, यशपाल ने जब अपनी कंपनी मालिक को कॉल किया तो उनका फोन बंद आया। उसके बाद वह राजदान मेंशन पहुंचा तो पता चला कि यहां से ठग निकल चुके हैं। अब यशपाल भी थाने पहुंच कर अपनी रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Comments
English summary
Sanwariya Microfinance company loan fraud with 65 women in jodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X