जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनूठा मामला : थानाधिकारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए नहीं बल्कि परिवादी को देते हुए पकड़ा गया

By जितेन्द्र डूडी
Google Oneindia News

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के शिकंजे में अक्सर रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी आते हैं, मगर यहां तो एक पुलिस थानाधिकारी परिवादी को एक लाख रुपए देते हुए पकड़ा गया। यह अपने आप अनूठा मामला है, जिसमें एसीबी ने पुलिस अधिकारी को रुपए लेते हुए की बजाय देते हुए पकड़ा है।

Ratanada SHO Bhupendra Singh Arrested By Jodhpur ACB

मामला राजस्थान के जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस का है। यहां के रातानाड़ा पुलिस थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को एक लाख रुपए देते दबोचा है। परिवादी विक्रम सिंह ने बताया था कि कुछ दिन पहले रातानाड़ा पुलिस की ओर से उनके कोचिंग इंस्टीट्यूट पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी और उन्हें फर्जी आईएएस अधिकारी बताकर गिरफ्तार किया गया था। पूरे मामले में उन्होंने कई बार अपना पक्ष रखना चाहा लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया।

<strong>राजस्थान डीजल चोरी कांड: कॉलोनी में सुंरग बनाकर पाइप लाइन से रोजाना चुरा रहे थे लाखों का तेल</strong>राजस्थान डीजल चोरी कांड: कॉलोनी में सुंरग बनाकर पाइप लाइन से रोजाना चुरा रहे थे लाखों का तेल

कार्रवाई के दौरान रातानाड़ा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने उसके घर से 4 लाख बरामद किए थे, जो उन्होंने कहीं भी ऑन रिकॉर्ड बरामदगी नहीं दिखाई।करीब 12 दिन बाद विक्रम जमानत पर बाहर आने के बाद जब उसने भूपेंद्र सिंह से बात की और उन्हें 4 लाख रुपए लौटाने के लिए कहा तो एसएचओ आनाकानी करने लगा। काफी दबाव के बाद 2 लाख रुपए देने के लिए तैयार हुआ। इस पर उन्होंने एसीबी में इसकी शिकायत की।

<strong>दुल्हन वालों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 किमी पैदल भाग कर बचाई जान, दूसरे दिन हुए 7 फेरे</strong>दुल्हन वालों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 3 किमी पैदल भाग कर बचाई जान, दूसरे दिन हुए 7 फेरे

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान शुक्रवार को रतनाड़ा पुलिस थाने में थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह परिवादी को एक लाख रुपए वापस लेने के लिए बुलाया।

वह पुलिस थाना पहुंचा तो भूपेंद्र सिंह ने उसे 1 लाख वापस दे दिए और 48 हजार रुपए कुछ देर बाद देने के लिए कहा। इधर, विक्रम ने 1 लाख लेने के बाद एसीबी को इशारा किया, जिस पर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और मौके से 1 लाख रुपए बरामद कर लिए। एसीबी चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गणपत सिंह कर रहे हैं, जो कार्रवाई के दौरान फरार हो गए। पूरे मामले की फाइल जिस अलमारी में रखी हैं। उसे सीज किया गया है। साथ ही एसआई को भी आरोपी बनाया गया है।

Comments
English summary
Ratanada SHO Bhupendra Singh Arrested By Jodhpur ACB
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X