जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

धर्म के नाम पर राष्ट्र नहीं बनता, जो भी बने उनके भी टुकड़े हुए हैं-अशोक गहलोत

Google Oneindia News

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। दो दिवसीय दौर पर अपने गृह जिले में आए सीएम गहलोत का जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि एनआरसी को लेकर विपक्ष को कभी विश्वास में नहीं लिया। धर्म के नाम पर जब भी देश बने हैं तो उनके टुकड़े हुए हैं।

Cm Ashok Gehlot Said A nation does not form in the name of religion

पाकिस्तान मुस्लिमों का देश बना। कुछ सिरफिरे ने माहौल खराब करके पाकिस्तान को अलग राष्ट्र बनाया, लेकिन बाद में उसके भी दो टुकड़े हो गए। एक बांग्लादेश और दूसरा पाकिस्तान। धर्म के नाम पर कोई देश नहीं बनता है।मोदीजी ने सीएए का कानून बनाया, जिसका देशभर में विरोध हो रहा है तो वे सफाई देते फिर रहे हैं। वैसे तो देश में तमिल के नागरिक कह रहे हैं कि हमें अलग देश बनाओ। पंजाब में खालिस्तानी की मांग है। ऐसे तो देश में कई टुकड़े हो जाएंगे। जाति के आधार पर मोदी जी देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, लेकिन धर्म पर जो भी राष्ट्र बने हैं। उन देशों के टुकड़े हुए हैं।

कोटा में 100 बच्चों की मौत पर बोलीं स्मृति- इसके लिए किसे दंड देगी राजस्थान सरकार?कोटा में 100 बच्चों की मौत पर बोलीं स्मृति- इसके लिए किसे दंड देगी राजस्थान सरकार?

कोटा बच्चों की मौत के मामले में ये बोले गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में 100 से ज्यादा नवजात बच्चों की मौत पर कहा कि जैसे ही हमें घटना का पता चला। हमारी टीम ने वहां पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं को चेक कर लिया था। हमारी सरकार ने नवजात बच्चों की मौत के आंकड़े को कम करने के लिए कई प्रयचास किए हैं। आईसीयू में मशीन लगवाई, लेकिन राजस्थान की पिछली भाजपा सरकार ने सारा काम बंद कर दिया। हमने 7 बेड की सुविधा की थी। वहां तैयार करने की कोशिश की, लेकिन उसको भी बंद कर दिया। ओम बिरला जी वहां के सांसद हैं, उनको सब पता है।

Comments
English summary
Cm Ashok Gehlot Said A nation does not form in the name of religion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X