जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : जानिए 6 हिन्दुओं को क्यों भेजा जा रहा पाकिस्तान, ये बोले-हम यहीं रहेंगे, हिन्दुस्तान से जाएंगीं तो सिर्फ हमारी लाशें

Google Oneindia News

जोधपुर। राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के गांव नाचना में रह रहा एक परिवार इन दिनों बेहद चिंतित है। वजह यह है कि इस परिवार के छह सदस्यों को पाकिस्तान लौटना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस और विदेश पंजीयन अधिकारी जोधपुर की ओर से परिवार को वीजा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए भारत छोड़ो नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत परिवार के मुखिया व विवाह योग्य बेटी समेत छह लोगों को वापस पाकिस्तान लौटना होगा।

मजदूरी करता है पाक विस्थापित परिवार

मजदूरी करता है पाक विस्थापित परिवार

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार से प्रताड़ित होकर 19 सदस्यों का यह प​रिवार 6 साल पहले भारत आ गया था। तब से यहां पर बतौर पाक विस्थापित रहने लगा। जैसलमेर-जोधपुर सरहदी जिले होने के कारण यहां इनकी रिश्तेदारियां भी हैं। पाकिस्तान से जान बचाकर भारत में शरण लेने वाले ये लोग मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे हैं।

RJS Result : कमाल की है भाई-बहन की यह जोड़ी, पहले एक साथ लगी सरकारी नौकरी, इस बार सीधे जज बनेRJS Result : कमाल की है भाई-बहन की यह जोड़ी, पहले एक साथ लगी सरकारी नौकरी, इस बार सीधे जज बने

 यह लिखा है भारत छोड़ो नोटिस में

यह लिखा है भारत छोड़ो नोटिस में

19 नवंबर 2019 को जारी नोटिस में लिखा है कि पाक नागरिक नवाबचंद उर्फ नंदलाल, गुलचंद उर्फ गुल्लजी, किशोर दास, जयराम दास, कंवर राम व काजल द्वारा वीजा नियमों का उल्लंघन कर विदेशी नागरिकों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र गांव नाचना में बिना अधिकृत निवास कर रह रहे हैं। राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के प्रासंगिक आदेश की पालना में इन सभी को भारत छोड़ो नोटिस जारी किया जाता है। नोटिस प्राप्ति के तत्काल पश्चात इनको पाकिस्तान रवाना होना होगा। अन्यथा इनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर की दुल्हन ने PM मोदी की मुहिम की तर्ज पर की शादी, पूरा राजस्थान कर रहा गर्वजयपुर की दुल्हन ने PM मोदी की मुहिम की तर्ज पर की शादी, पूरा राजस्थान कर रहा गर्व

पाकिस्तान के राहमियार का रहने वाला है परिवार

पाकिस्तान के राहमियार का रहने वाला है परिवार

राजस्थान के जैसलमेर से जिस पा​क विस्थापित परिवार को भारत छोड़ो नोटिस जारी किया गया है कि वह मूलरूप से पाकिस्तान के राहमियार जिले का रहने वाला है। नोटिस रद्द करवाने के लिए यह परिवार जिला कलक्टर, जनप्रतिनिधियों और सीआईडी के अधिकारियों से गुहार लगा रहा है। परिवार का आरोप है कि 6 साल तक प्रशासन उन्हें एलटीवी वीजा एक्सटेंशन और नागरिकता के नाम पर बुलाता रहा। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। इसी का फायदा उठाते हुए प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है।

भारत में मरेंगे, नहीं जाएंगे पाकिस्तान

भारत में मरेंगे, नहीं जाएंगे पाकिस्तान

पाक विस्थापित परिवार के सुंदर ने बताया कि उनके परिवार से कोई भी अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहता। वहां हिन्दुओं को धार्मिक व सामाजिक आजादी नहीं है। उन पर अत्याचार किए जाते हैं। इसी बात से दुखी होकर और जान बचाकर तो उनका परिवार छह साल पहले भारत आया था। अब नोटिस मिलने के बाद परिवार की महिलाओं ने स्पष्ट कह दिया कि यहां से ​पाकिस्तान जाएंगी तो सिर्फ उनकी लाशें। वे किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

Viral Video : राजस्थान में महिला सरपंच को अतिक्रमी ने यूं JCB से लटकाकर हवा में झुलाया, जानिए क्यों?Viral Video : राजस्थान में महिला सरपंच को अतिक्रमी ने यूं JCB से लटकाकर हवा में झुलाया, जानिए क्यों?

भारत में ही उठेगी डोली और अर्थी-काजल

भारत में ही उठेगी डोली और अर्थी-काजल

पा​क विस्थापित काजल ने बताया कि कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली है, लेकिन भारत छोड़ने का नोटिस मिल गया है। जबकि हमारे पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है। वहां से तो जान बचाकर यहां आए हैं। अब यहां वापस पाकिस्तान नहीं जाना। मैंने तो तय कर लिया है कि मेरी डोली और अर्थी हिन्दुस्तान में ही उठेगी।

नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल

पाक विस्थापितों को भारत छोड़ने का नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर सीकर के मेजर सुरेन्द्र पूनिया लिखते हैं कि राजस्थान सरकार ने कुछ हिन्दू पाकिस्तानी शरणार्थियों को तुरन्त भारत छोड़ने का आदेश दिया है। अगर ये पाक वापिस गए तो सबका क़त्ल होगा। देश में करोड़ों बांग्लादेशी व रोहिंग्या मजे से रह रहे हैं। उनको कोई कुछ नहीं कह रहा आदरणीय @narendramodi जी, @AmitShah जी इसमें हस्तक्षेप करें।

Comments
English summary
Notice to 6 Hindus for return to Pakistan from nachna jaisalmer Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X