जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: थार रेगिस्तान में गरजी नाग मिसाइल, इसकी नजरों से नहीं बच सकते दुश्मनों के टैंक

Google Oneindia News

जोधपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान में थार के रेगिस्तान में सोमवार को एक और उपलब्धि भारत के नाम दर्ज हो गई। यहां पर एंटी टैंक मिसाइल नाग के उन्नत वर्जन का परीक्षण किया गया है। रविवार रात और सोमवार सुबह किए गए मिसाइल के सभी परीक्षण एकदम सटीक रहे हैं। बताया जा रहा है कि डीआरडीओ की ओर से विकसित और भारत डॉयनामिक्स लिमिटेड की तरफ से निर्मित नाग मिसाइल का परीक्षण सेना के अधिकारियों ने किया। यह मिसाइल सेना की ओर से तय मापदंडों पर एकदम खरी उतरी।

Nag Missile Successful tested in Thar Rajasthan

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार सैन्य सूत्रों का कहना है कि वैज्ञानिकों की उपस्थिति में सेना ने एंटी टैंक मिसाइल नाग की मारक क्षमता जांची। इस क्षेत्र में अलग-अलग मौसम में नाग मिसाइल के पूर्व में भी परीक्षण किए जा चुके हैं। रक्षा मंत्रालय नाग मिसाइल को सेना के लिए खरीदने का ऑर्डर पहले ही दे चुका है। नाग मिसाइल के उन्नत वर्जन में इंफ्रारेड सिस्टम लगाया गया है। इसकी मदद से यह मिसाइल अब अपने लक्ष्य को आसानी से पहचान कर सकती है। इस कारण अब इस मिसाइल की इतनी सटीकता है कि इसे फायर एंड फोरगेट कहा जाने लगा है।

नाग मिसाइल का वजन 42 किलोग्राम

नाग मिसाइल का वजन 42 किलोग्राम

पांच सौ मीटर से लेकर पांच किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली यह मिसाइल एक बार में आठ किलोग्राम वारहैड लेकर जाती है। 42 किलोग्राम वजन वाली नाग मिसाइल 1.90 मीटर लम्बी होती है। यह 230 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर प्रहार करती है। नाग मिसाइल दागने वाले कैरियर को नेमिका कहा जाता है। ऊंचाई पर जाकर यह टैंक के ऊपर से हमला करती है।

पड़ोसी चुरा ले जाता था अन्तर्वस्त्र, महिला ने उसे पकड़ने के लिए लगाए CCTV कैमरे में कैद हुआ यह VIDEOपड़ोसी चुरा ले जाता था अन्तर्वस्त्र, महिला ने उसे पकड़ने के लिए लगाए CCTV कैमरे में कैद हुआ यह VIDEO

टैंक नजर आने के बाद नाग से होता है हमला

टैंक नजर आने के बाद नाग से होता है हमला

रणक्षेत्र में सैनिक शत्रु के टैंक को देखने के बाद उन्हें तबाह करने के लिए नाग मिसाइल दागते है। ऐसे में इसकी रेंज कम रखी गई है। यह मिसाइल फायर एंड फोरगेट सिस्टम पर काम करती है। टैंक की ऊपरी सतह उसके अन्य हिस्सों की अपेक्षा कमजोर होती है। ऐसे में यह ऊपर से हमला बोल टैंक की ऊपरी सतह में होल कर उसके अंदर जाकर विस्फोट करती है। नाग मिसाइल किसी भी टैंक को ध्वस्त करने में सक्षम मानी जाती है।

जयपुर में 65 लोगों को 'हवस' का शिकार बनाने वाला 'जीवाणु' अपने दोस्त 'कीटाणु' से लगाता था यह शर्त

नाग मिसाइल की खासियत

नाग मिसाइल की खासियत

नाग मिसाइल की खासियत यह है कि यह उड़ान भरने के बाद अपने ऑपरेटर के पास पूरे क्षेत्र के फोटो भी भेजती रहती है। इससे ऑपरेटर को क्षेत्र में मौजूद दुश्मन के टैंकों की सटीक संख्या पता चल जाती है। इसके आधार पर वह अन्य मिसाइल दाग उन्हें नष्ट कर सकता है। सतह से सतह पर मार करने वाली नाग मिसाइल का एक हवा से जमीन पर मार करने वाला हेलिना वर्जन भी है। इसे हेलिकॉप्टर से दागा जाता है। हेलिना की रेंज दस किलोमीटर है।

Comments
English summary
Nag Missile Successful tested in Thar Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X