जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

JODHPUR : जिस गैंगस्टर की तलाश में लगे थे 15 IPS, वो जेल की बस में बना गया TIKTOk वीडियो!

Google Oneindia News

जोधपुर। मोबाइल एप्प टिक टॉक का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। टिक टॉक वीडियो के चक्कर में कई युवा तो सारी हदें पार कर रहे हैं। जान जोखिम में डाल रहे हैं। काननू तोड़ने तक में गुरेज नहीं कर रहे। ऐसा ही टिक टॉक का एक वीडियो राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है, जिसमें एक युवक ने टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की गाड़ी का ही इस्तेमाल कर डाला।

 क्या है जोधपुर के टिक टॉक वीडियो

क्या है जोधपुर के टिक टॉक वीडियो

टिक टॉक पर किसी मोहसिन नाम से अपलोड किए गए वीडियो में एक युवक कैदियों को पेशी पर ले जाने वाली राजस्थान जेल की बस से उतरता दिखाई देता है। वीडियो में ऑडियो भी है, जो इस प्रकार है। इसके पीछे पूरी राजस्थान पुलिस पड़ी है...। अकेला हजारों पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ रहा है...। इसे पकड़ने की कोशिश में 15 आईपीएस इधर से उधर हो गए...। इससे पहले बीकानेर जेल में खून की होली खेली...। जिसने करीब सालभर पहले नागौर में एके 45 से पुलिस वालों पर गोलियां बरसाई और फरार हो गया...।

जोधपुर : पैसे के लिए जीजा-साले बने एक दूसरे की जान के दुश्मन, सीसीटीवी में कैद हुई ताबड़तोड़ फायरिंगजोधपुर : पैसे के लिए जीजा-साले बने एक दूसरे की जान के दुश्मन, सीसीटीवी में कैद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

Recommended Video

जिस गैंगस्टर की 15 IPS कर रहे थे तलाश, वो राजस्थान पुलिस की गाड़ी में TIKTOk वीडियो बना गया!
 आरोपी की पहचान शाहरुख पठान के रूप में

आरोपी की पहचान शाहरुख पठान के रूप में

जोधपुर के उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान किसी शाहरुख पठान के रूप में हुई है। वह​ टिकटॉक वीडियो में खुद को किसी बड़े गैंगस्टर की तरह दिखाना चाह रहा था। इसलिए राजस्थान कारागार लिखी बस में चढ़कर नीचे उतरते हुए का वीडियो बनाया है। यह बस जोधपुर सेंट्रल जेल से खतरनाक अपराधियों को पेशी पर लाने में काम ली जाती है। आरोपी ने इसी बस में वीडियो शूट करके फिर उसे एडिट करके ऑडियो जोड़ लिया और टिक टॉक पर अपलोड कर दिया। पुलिस शाहरुख की तलाश करने के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

 खुद को आनंदपाल की तरह दिखाना चाहता है शाहरुख

खुद को आनंदपाल की तरह दिखाना चाहता है शाहरुख

जोधपुर में राजस्थान पुलिस की बस में बनाए गए इस वीडियो में शाहरुख ने जो डबिंग ऑडियो लगाया है। उसकी कहानी राजस्थान के खतरनाक गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की कहानी से मिली जुलती है। सितम्बर 2015 में आनंदपाल भी पेशी पर ले जाते समय पुलिसकर्मियों के चंगुल से फरार हो गया। राजस्थान की पूरी पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। फरारी के दौरान नागौर में उसका राजस्थान पुलिस सामना हुआ तो उसने एके 47 से फायर किए थे। 24 जून 2017 को पुलिस ने चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके के गांव मालासर में श्रवण सिंह के घर छिपे बैठे आनंदपाल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था।

Comments
English summary
Man Shoot tiktok Video in Rajasthan Police Bus like Anandpal Singh style
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X