जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में ही रहेंगे हिन्दू परिवार के 6 सदस्य, जबरन पाकिस्तान भेजने पर रोक, जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

जैलसमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के गांव नाचना में रह रहे पाक विस्थापित हिन्दू परिवार के छह सदस्यों को अब भारत नहीं छोड़ना पड़ेगा। इन्हें जबरन पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। गृह मंत्रालय ने पाक विस्थापितों को राजस्थान छोड़कर पाकिस्तान चले जाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।

nachna jaisalmer Displaced People

बता दें कि पुलिस अधीक्षक (इंटेलीजेंस) व विदेशी पंजीयन अधिकारी जोधपुर ने 19 नवंबर को आदेश जारी कर पाक विस्थापित परिवार के मुखिया समेत छह सदस्यों को वीजा नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए तत्काल भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाने का नोटिस जारी किया था।

VIDEO : जानिए 6 हिन्दुओं को क्यों भेजा जा रहा पाकिस्तान, ये बोले-हम यहीं रहेंगे, हिन्दुस्तान से जाएंगीं तो सिर्फ हमारी लाशेंVIDEO : जानिए 6 हिन्दुओं को क्यों भेजा जा रहा पाकिस्तान, ये बोले-हम यहीं रहेंगे, हिन्दुस्तान से जाएंगीं तो सिर्फ हमारी लाशें

इसलिए पाकिस्तान से आए थे भारत

इसलिए पाकिस्तान से आए थे भारत

इस बाद से यह परिवार सदमें में था और जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के सामने हिन्दुस्तान में ही रहने देने की गुहार लगा रहा था। साथ ही जबरन पाकिस्तान भेजे जाने पर आत्महत्या का कदम उठा लेने की बात कह रहा था। पाकिस्तान के राहमियार जिले में हिन्दुओं पर अत्याचार से तंग आकर छह साल पहले 19 सदस्यों का यह परिवार भारत आ गया था। यहां पर राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के गांव नाचना में रहने लगा और मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था।

इन्हें जाना था भारत छोड़कर पाकिस्तान

इन्हें जाना था भारत छोड़कर पाकिस्तान

1. नवाबचंद उर्फ नंदलाल
2. गुलचंद उर्फ गुल्लुजी
3. किशोरदास
4. जयरामदास
5. कंवरराम
6. काजल

 खुद नहीं गए तो निकाले जाने का नोटिस

खुद नहीं गए तो निकाले जाने का नोटिस

19 नवंबर 2019 को जारी नोटिस में लिखा था कि सभी छहों पाक नागरिक वीजा नियमों का उल्लंघन कर विदेशी नागरिकों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र गांव नाचना में बिना अधिकृत निवास कर रह रहे हैं। राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के प्रासंगिक आदेश की पालना में इन सभी को भारत छोड़ो नोटिस जारी किया जाता है। नोटिस प्राप्ति के तत्काल पश्चात इनको पाकिस्तान रवाना होना होगा। अन्यथा इनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
Interim Stay on Six Displaced People Sent to pakistan form india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X