जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जोधपुर बना जलपुर : भारी बारिश से 30 कॉलोनियां जलमग्‍न, स्कूलों की छुट्टी, देखें नाव की तरह बहती कारों का VIDEO

Google Oneindia News

जोधपुर, 26 जुलाई। राजस्‍थान में मानसून 2022 खूब मेहरबान हो रहा है। चहुंओर सावन के बदरा जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश का दूसरा सबसे शहर जोधपुर तो जलपुर बन गया है। परकोटे के भीतर बसे पुराने शहर जोधपुर की तीस से ज्‍यादा कॉलोनियां जलमग्‍न हो गई हैं। यहां की तंग गलियां पानी पानी हो गई। हर तरफ नदी सी बहती दिखी। इनमें कार व बाइक के पानी में नाव की तरह बहते के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

Recommended Video

भारी बारिश से 30 कॉलोनियां जलमग्‍न, स्कूलों की छुट्टी, देखें नाव की तरह बहती कारों का VIDEO
जोधपुर में 118 एमएम बारिश

जोधपुर में 118 एमएम बारिश

जोधपुर में इस मानसून की यह सबसे भारी बारिश है। सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह आठ बजे तक जोधपुर में 118 एमएम पानी बरसा है। बारिश को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने निजी व सरकारी स्‍कूलों में 26 जुलाई का अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जोधपुर जिला कलेक्‍टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं। भारी बारिश के कारण जोधपुर में आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है।

 जोधपुर में बारिश ने रोकी इन ट्रेनों की रफ़्तार

जोधपुर में बारिश ने रोकी इन ट्रेनों की रफ़्तार

25 जुलाई की रात को जोधपुर में हुई बारिश से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। जोधपुर रेलवे स्‍टेशन पर पानी भर गया। ऐसे में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

1. जोधपुर-जैसलमेर एक्‍सप्रेस 14810 रद्द
2. जोधपुर-भोपाल एक्‍सप्रेस 14813 रद्द
3. दिल्‍ली-जोधपुर मंडोर एक्‍सप्रेस 22995 जोधपुर कैंट में
4. जोधपुर-बिलाड़ा पैसेंजर जोधपुर से बनाड़ के बीच रद्द
5. बनाड़-बिलाड़ा ट्रेन 14722 अबोहर जोधपुर एक्‍सप्रेस
खारिया खंगार में रद्द
6. दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला जोधपुर सुपरफास्‍ट 22482 खारिया खंगार में रद्द

जोधपुर सब्‍जी मंडी के हाल

जोधपुर सब्‍जी मंडी के हाल

जोधपुर शहर में बीती रात हुई भारी बारिश से सब्‍जी मंडी व बस स्‍टैंड भी अछूते नहीं रहे। जोधपुर की भदवासिया सब्जी मंडी में चार फीट से ज्‍यादा पानी भर गया। पूरी रात बारिश होती रही। तड़के तीन बजे से ही सब्जी व फलों के थोक विक्रेता मंडी पहुंच गए थे। उन्‍हें दुकानों में पानी भरा मिला। सब्‍जी बाहर सड़क पर पानी में तैर रही थी। सुबह के पांच बजे से फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई तो खासी द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर फल व सब्जियां खराब हो गए व व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया।

राधाकृष्ण मंदिर राम गढ़ी परिसर में दीवार ढही

राधाकृष्ण मंदिर राम गढ़ी परिसर में दीवार ढही

जोधपुर की कागा कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर राम गढ़ी में दीवार ढहने से वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दीवार के पास खड़ी कार चकनाचूर हो गई। जेसीबी की मदद से मलबे के साथ कार को निकाला गया। गनीमत यह रही कि कार में उस समय कोई नहीं था और सड़क भी सूनी थी। भीतरी क्षेत्र में भी जर्जर मकान की दीवार गिरी। भीतरी शहर के पुंगलपाडा स्थित गाय गली में शाहों की पोल की दीवार का हिस्सा ढह गया जिससे दुपहिया वाहन क्षतिग्रत हो गए।

गलियों में कागज की तरह बसें कारें व बाइक

गलियों में कागज की तरह बसें कारें व बाइक

जोधपुर में सोमवार रात व मंगलवार तड़के भारी बारिश से भीतरी शहर में कई गाड़ियां बह गईं। खांडा फलसा दूधेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में दुकानों में पानी भर गया। जालोरी गेट जालप मोहल्ला क्षेत्र में पानी के वेग के साथ दो कारें बह गई। शहर से पानी में सिलेंडर बहने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इनके अलावा जलजोग, बारहवी रोड, खतरनाक पुलिया, पावटा, मंडोर, जिला कलेक्ट्रेट, नेहरु पार्क आदि क्षेत्रों में सड़कों पर दो-दो फीट पानी भर गया।

Rajasthan Rain : राजस्‍थान में तेज बारिश, मकान ढहने से छह लोग दबे, मौसी के घर आए भाई-बहन की मौतRajasthan Rain : राजस्‍थान में तेज बारिश, मकान ढहने से छह लोग दबे, मौसी के घर आए भाई-बहन की मौत

Comments
English summary
heavy rain in Jodhpur School holidays half dozen trains canceled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X