जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : हनुमान बेनीवाल का ऑडियो वायरल, BJP-RLP गठबंधन पर कह रहे हैं चौंकाने वाली बात!

Google Oneindia News

Nagaur News, नागौर। लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) को लेकर राजस्थान भाजपा और हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी (RLP) ने गुरुवार को गठबंधन कर लिया, मगर गठबंधन से पहले का कथित तौर पर हनुमान बेनीवाल की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में गठबंधन पर ही चर्चा हो रही है।

नागौर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल

नागौर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल

पहले बात अगर भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन की करें तो लोकसभा चुनाव 2014 में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा लोकसभा चुनाव 2019 में 24 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारेगी। 25वीं सीट नागौर को हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दिया गया है। यहां से खुद हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को भाजपा के राजस्थान चुनाव प्रदेश प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और ​विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रेस वार्ता कर भाजपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठजोड़ की घोषणा की है। बीजेपी व आरएलपी के गठबंधन की घोषणा करते हुए जावड़ेकर ने बताया कि नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ी गई है। इसके बदले आरएलपी लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी में भाजपा का समर्थन करेगी।

जानिए नागौर लोकसभा सीट का इतिहास

अब जानिए बेनीवाल के वायरल ऑडियो के बारे में

अब जानिए बेनीवाल के वायरल ऑडियो के बारे में

हनुमान बेनवाल की बोतल के निशान वाली पार्टी रालोपा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान अस्तित्व में आई। विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब लोकसभा चुनाव 2019 के मैदान में भी हनुमान बेनीवाल की पार्टी के उतरने के कयास लगाए जा रहे थे।

सोशल मीडिया पर रालोपा द्वारा लोकसभा चुनाव में किसी प्रमुख पार्टी के साथ गठबंधन ​किए जाने की चर्चाएं भी खूब हुई। इन्हीं चर्चाओं से जुड़ी बातचीत का ऑडियो (Hanuman Beniwal Viral Audio) भी वायरल हुआ। संभवतया यह ऑडियो भाजपा व राष्ट्रीय लोकत़ांत्रिक पार्टी के गठबंधन से पहले का है। हालांकि वन इंडिया डॉट कॉम यह दावा नहीं कर रहा है कि ऑडियो में आवाज हनुमान बेनीवाल की ही है या नहीं।

वारयल ऑडियो की बातचीत के कुछ अंश

वारयल ऑडियो की बातचीत के कुछ अंश

-हां जी सर नमस्ते
-नमस्ते
-सर, ये कैसी अफवाह चल रही है कि बेनीवाल जी, आरएलपी भाजपा से गठबंधन कर रहे हैं। कांग्रेस से गठबंधन कर रहे हैं। बाड़मेर-नागौर सीट से।
-क्या?
-ये अफवाह चल रही है सोशल मीडिया पर।
-अरे, तू क्या चाहता है। वो बता अपने को तो। तू क्या चाहता है। अपने को क्या करना है ये बता तू तो।
-कांग्रेस से गठबंधन कर रहे हैं सर? हमने तो आपका साथ निभाया है यार।
-तो किससे करूं? तू नरेन्द्र मोदी से बात कर ले। उससे कर लूं।
-नहीं, उससे नहीं करना है यार हमको। हमारी पार्टी है। अलग ही रखना है हमको।
-तो पार्टी तो अलग ही रखूंगा ना बेवकूफ। गठबंधन का मतलब क्या होता है। इत्ता भी नहीं जानता क्या? तू बाड़मेर से एक सीट तो नहीं दे पाया मुझको। बाड़मेर से मेरा एकाध एमएलए तो बनाते...

हनुमान बेनीवाल की जीवनी (hanuman beniwal Biography in hindi)

हनुमान बेनीवाल की जीवनी (hanuman beniwal Biography in hindi)

राजस्थान के नागौर जिले के गांव बरण में रामदेव बेनीवाल व मोहनदेवी के घर 2 मार्च 1972 को हनुमान बेनीवाल का जन्म हुआ। राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी व को-ओपरेटिव में डिप्लोमा करने वाले हनुमान बेनीवाल को राजनीति विरासत में मिली। कनिका बेनीवाल से हनुमान की शादी हुई। इनके बेटी दीया व बेटा आशुतोष है।

हनुमान बेनीवाल ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रख दिया था। वर्ष 1994 से 1997 तक राजस्थान कॉलेज, विधि कॉलेज और राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। वर्ष 2003 में मुंडवा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ा, मगर 2000 वोटों से हारे।

फिर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2008 में भाजपा की टिकट पर नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से भाग्य आजमाया और इस बार नागौर जिले की सभी सीटों में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वर्ष 2013 में फिर निर्दलीय मैदान में उतरे और दूसरी बार नागौर के विधायक बने। इस बार बसपा के दुर्गसिंह चौहान को 24600 वोटों से हराया। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल खुद की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से चुनाव और तीसरे बार खींवसर के विधायक बने।

Comments
English summary
hanuman beniwal Audio viral before of BJP RLP alliance For Nagaur seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X