जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जोधपुर: सुखोई-30 से टकराकर इंजन में फंसा बगुला, ठीक होने में लगेंगे 6 माह, आएगा 45 करोड़ खर्च

Google Oneindia News

जोधपुर। भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक सुखोई-30 के पक्षी टकराने का मामला सामने आया है। टक्कर के बाद पक्षी विमान के इंजन में फंस गया। घटना राजस्थान के जोधपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर गुरुवार रात सवा 11 बजे की है। बगुला पक्षी के टकराने के बाद सुखोई-30 का इंजन हाथों-हाथ बंद हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट ने दूसरे इंजन की मदद से विमान को सुरक्षित नीचे उतार लिया। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक अब सुखोई-30 का इंजन बदलना पड़ेगा और इसमें करीब 45 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

bird hits with sukhoi 30 at air force station jodhpur

जानकारी के अनुसार जोधपुर वायुसेना स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई गुरुवार रात को नियमित उड़ान पर था। रात रन-वे पर उतरने के दौरान विमान की आवाज से घबराकर नाले के पास बैठा बगुला उड़ा और सुखोई से टकराने के बाद उसके इंजन में फंस गया। दो इंजन वाले सुखोई की उस समय गति 200 किलोमीटर प्रति घण्टा थी।

bird hits with sukhoi 30 at air force station jodhpur

बगुला घुसने और इंजन बंद होने से विमान तेजी से घूम गया और नीचे आने लगा। पायलट ने विमान को तुरंत दूसरे इंजन पर लिया और संभाला। कुछ सै​केण्ड में ही सुरक्षित लैंडिंग हो गई। अब यह सुखोई फिलहाल ग्राउण्डेड हो गया है। जिसे दुरुस्त होकर आने में छह से आठ महीने लगेंगे।

<strong>मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हे को उठा ले गए बदमाश, सामने आई किसी और लड़की की यह कहानी</strong>मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हे को उठा ले गए बदमाश, सामने आई किसी और लड़की की यह कहानी

सुखोई से बगुले के टकराने की सूचना मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट व विमान की जांच करते-करते रात के 3.30 बज गए। जांच के बाद पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त सुखोई की ब्लेड्स के साथ इंजन का मुख्य हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इंजीनियर्स ने इंजन बदलने की सिफारिश की है, जिसका खर्चा करीब 45 करोड़ रुपए आएगा।

Comments
English summary
bird hits with sukhoi 30 at air force station jodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X