झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरोज-सिमरन: 'वो खुदकुशी नहीं कर सकती', प्रेमी के साथ बेटी की लाश मिलने पर मां ने और क्या कहा?

Google Oneindia News

जमशेदपुर। जुगसलाई थाना क्षेत्र के रेलवे पार्क में बुधवार की सुबह सरोज उपाध्याय और सिमरन का गोली लगा शव मिला था। शव मिलने के बाद सिमरन की मां नंदिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी का शव देखने के बाद नंदिनी ने कहा, 'सिमरन जिद्दी स्वभाव की थी। वह खुद को गोली मारकर आत्महत्या नहीं कर सकती।' उन्होंने कहा कि सिमरन की हत्या कर उसका शव पार्क में फेंक दिया गया है। बता दें कि इस मामले में जुगसलाई थाना पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लाल बिल्डिंग में हुई थी दोनों की दोस्ती

लाल बिल्डिंग में हुई थी दोनों की दोस्ती

सिमरन की मां नंदिनी बताया कि बागबेड़ा रिवर व्यू कॉलोनी में रहने से पहले वह लाल बिल्डिंग के पास ही रहते थे। लाल बिल्डिंग में रहने के दौरान ही सिमरन और सरोज की दोस्ती हुई थी। उसके बाद से दोनों का मिलना-जुलना होता था। उन्होंने बताया कि सिमरन और सरोज ने हाल के दिनों में मिलना-जुलना बंद कर दिया था।

सिमरन की हरकतों से परेशान थी नंदिनी

सिमरन की हरकतों से परेशान थी नंदिनी

सिमरन की मां नंदिनी ने बताया कि वह दयानंद पब्लिक स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। करीब एक साल पहले भी वह स्कूल के एक लड़के के साथ घूमने चली गई थी। इस बात की जानकारी उसके टेंपो वाले ने फोन कर दी थी। इसके अलावा पूर्व में उसने सात हजार रुपए भी चोरी कर किसी लड़के को दे दिए थे। उसकी हरकतों से वह थोड़ी परेशान रहती थी।

सिर से आर-पार हो गई थी गोली

सिर से आर-पार हो गई थी गोली

रेलवे पार्क में मिले सरोज और सिमरन के सिर में गोली मारी गई है। गोली दोनों के सिर से आर-पार हो गई। इससे साफ होता है कि दोनों को कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर गोली मारी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्टम में सिर एक भी गोली बरामद नहीं हुई है। वहीं, पुलिस ने पिस्टल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है।

कॉपी में लिखा था- आई एम सॉरी ममा

कॉपी में लिखा था- आई एम सॉरी ममा

सिमरन के पिता राकेश कुमार की मानें तो उन्होंने सिमरन को मंगलवार रात 10 बजे गणित पढ़ाया था। गणित पढ़ाने के सभी लोग सोने के लिए चले गए थे। फिर न जाने कब वह घर से निकल गई। सुबह जब पिता जागे तो मेन गेट खुला देखा। सोचा कि पुत्री टहलने गई होगी। उन्होंने बताया कि कहीं से भी उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था कि थोड़ी समय बाद ही उनकी पुत्री के नहीं रहने की खबर आएगी। बताया कि सिमरन ने अपनी गणित की कॉपी में लिखा - आई एम सॉरी ममा। उसकी इस लिखावट को उसके पिता ने तब देखा जब सिमरन की मौत की खबर आ चुकी थी।

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस पांच लोगों को लिया हिरासत में

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस पांच लोगों को लिया हिरासत में

जुगसलाई थाना पुलिस ने सरोज उपाध्याय और सिमरन के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली जो रात में उनसे संपर्क में थे। उस डिटेल के आधार पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की और पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अनीस पांडेय, आदित्य, अमरेंद्र और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

CCTV में दिखे सरोज व सिमरन

CCTV में दिखे सरोज व सिमरन

पुलिस को बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में तीनों बाइक से जाते दिख रहे हैं। पुलिस इस फुटेज को अहम सुराग मान रही है। फुटेज में दिख रहा है कि बाइक अनीस पांडेय चला रहा था। सरोज बीच और सिमरन पीछे बैठी थी। फिलहाल अनीस पांडेय पुलिस हिरासत में है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सरोज उपाध्याय ने मंगलवार रात दो बजे के करीब फोन कर बागबेड़ा लाल बिल्डिंग दुर्गा पूजा मैदान के पास बुलाया था। जब वह पहुंचा सरोज और सिमरन वहां खड़े मिले। उन्‍हें लेकर लाल बिल्डिंग चौक से गाढ़ाबासा बस्ती होते हुए पिगमेंट गेट के पार्क के पास पहुंचा। दोनों को छोडऩे के बाद वह वापस घर लौट गया। अनीस पांडेय ने बताया कि रात ढाई बजे सरोज उपाध्याय से उसकी फोन पर बातचीत हुई थी। सरोज और सिमरन पार्क में ही थे।

ये भी पढ़ें:- जमशेदपुर: पार्क में देर रात अनीस की बाइक पर पार्क में पहुंचे थे सरोज-सिमरन, लाशें मिलने के बाद 5 गिरफ्तारये भी पढ़ें:- जमशेदपुर: पार्क में देर रात अनीस की बाइक पर पार्क में पहुंचे थे सरोज-सिमरन, लाशें मिलने के बाद 5 गिरफ्तार

Comments
English summary
What did mother say when she found Simran body
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X