झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'हनुमान सिक्के' के लिए बागुन सोय का काट दिया सिर, सिक्कों की कीमत लाखों में थी

Google Oneindia News

सरायकेला। झारखंड के सरायकेला जिले में 25 मई को एक तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बागुन सोय की सिर काटकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के पीछे जो कारण सामने आया है वो काफी हैरान कर देने वाला है। दरअसल, बागुन सोय के पास दो 'हनुमान सिक्के' थे, जिन्हें तांत्रिक पाना चाहता था। तांत्रिक का मानना था कि जिसके पास यह सिक्का होता है, उसके पास कई सिद्धियां होती हैं और वह धनवान होता है। वहीं, दूसरी तरफ एसपी मो. अर्शी ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने 24 घंटे में घटना के अंदर तांत्रिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार

मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार

यह सनसनीखेज घटना झारखंड के सरायकेला जिले की है। बता दें कि बीती 25 मई को जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबड़िया पुल के नीचे खरकई नदी से एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। एसपी मो. अर्शी ने बताया कि एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटों के भीतर घटना के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गये लोगों में दीपक लोहार व लक्ष्मण लोहार दोनों बाना राजनगर निवासी, देव प्रकाश रावत टांगरानी तथा गणेश लोहार बाना राजनगर निवासी हैं।

पुलिस ने बताया हत्याकांड के पीछे हैरान कर देने वाला कारण

पुलिस ने बताया हत्याकांड के पीछे हैरान कर देने वाला कारण

एसपी ने पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्याकांड के पीछे का कारण तांत्रिक सिद्धि बताया। दरअसल, बागुन सोय के पास तांबे के दो सिक्के थे, जिसे फंक्शन में लाने के लिए वह घटना के एक दिन पूर्व कथित ओझा लक्ष्मण लोहार के पास आया था। पूजा पाठ के जरिये उक्त तांबे के सिक्के को एक्टिव कराना चाहता था। इसके बाद लक्ष्मण ने अपने सहयोगियों के साथ हनुमान छाप सिक्के को हथियाने की योजना बनाई। इपूजा पाठ के पश्चात सभी आरोपियों ने बागुन को कलावडिया पुल की ओर ले गए एवं बागुन को पुल पर झुक कर प्रणाम करने को कहा। बागुन जैसे ही प्रणाम करने के लिए झुका उस पर पीछे से सिर काट दिया।

अंधविश्वास के कारण हुई हत्या

अंधविश्वास के कारण हुई हत्या

तांत्रिक पुलिस पूछताछ में बताया कि ऐसी मान्यता है कि यह सिक्का जिसके पास होता है उसे कई सिद्धियां प्राप्त होती है और वह धनवान होता है। हनुमान सिक्के की कीमत भी लाखों रुपए में है। यह अंधविश्वास सभी आरोपियों के दिमाग में बैठ गया था तथा रातों रात लखपति बनने के ख्वाब में आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से बागुन की हत्या कर दी। इस घटना में पुलिस द्वारा तांबे के दो सिक्के तथा हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार टांगी को बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पंजाबी लड़की के गेटअप में रात ढाई बजे स्कूटर से निकला, फिर हुआ कुछ ऐसा

Comments
English summary
tantrik killed Bagun Soy in 'Hanuman coin' in Seraikela
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X