झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जमशेदपुरः लॉकडाउन के दौरान होटल में खुला था स्पा, दो व्यापारियों के साथ थी एक महिला

Google Oneindia News

जमशेदपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। ऐसे में बच्चों के स्कूल-कॉलेज से लेकर, मॉल, रेस्टोरेंट व सिनेमा हॉल तक बंद है। यहां तक की छोटी से लेकर बड़ी फैक्ट्रियां बंद हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी आदतों से मजबूर हैं। ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है, जहां स्थिल होटल अलकोर में स्पा खुला हुआ था। हालांकि ऐसा करना होटल के मालिक राजेश कुमार दुग्गल को काफी महंगा पड़ गया।

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने होटल के मालिक के साथ-साथ दो कारोबारी और एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व शहर के एक बड़े ठेकेदार लड्डू मंगोतीया को पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन उसके खिलाफ केवल लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर थाने से जमानत दे दी गई। वहीं, अब इस मामले में अलकोर होटल के मालिक राजेश कुमार दुग्गल, दो अन्य व्यापारी सहित एक महिला जो कोलकाता की रहने वाली है, उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी को किया निलंबित

थाना प्रभारी को किया निलंबित

पकड़ी गई महिला एक माह से होटल अलकोर में रह रही थी। एसएसपी अनूप बिरथरा ने मामले को लेकर बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का एक व्यापारी के साथ नाजायज संबंध था, जिस के चलते उक्त व्यापारी और महिला को भी जेल भेजा जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की भूमिका में कमी नजर आई, जिस कारण थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस ने स्पा खोलने पर की कार्रवाई

पुलिस ने स्पा खोलने पर की कार्रवाई

गौरतलब है कि होटल अलकोर में स्पा खुलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। जिसमें शहर के बड़े ठेकेदार लड्डू मंगोतीया और दो अन्य व्यापारी सहित दूसरे दिन होटल से कोलकाता की महिला को हिरासत में लिया था। जिसमें महिला का एक व्यापारी के साथ नाजायज संबंध का मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया।

झारखंड हाईकोर्ट ने पीएम केयर्स में 35000 देने और आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने की शर्त पर पूर्व भाजपा सांसद समेत 6 को दी जमानतझारखंड हाईकोर्ट ने पीएम केयर्स में 35000 देने और आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने की शर्त पर पूर्व भाजपा सांसद समेत 6 को दी जमानत

Comments
English summary
jharkhand jamshedpur police arrested five people for open the spa during lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X