Jharkhand Board Exam Date: कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी
Jharkhand Board Exam Date रांची। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा होने के बाद अब झारखंड सरकार ने भी बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। झारखंड में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है। जल्द ही परीक्षा की गाइडलाइन भी जारी होगी।

बता दें कि साल 2020 में ये परीक्षा फरवरी में ही शुरू हो गई थी। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते परीक्षा देरी से हो रही है। झारखंड बोर्ड परीक्षा में हर साल 7 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होती हैं। पिछले साल परीक्षा के दौरान कुल 1400 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। दोनों बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने का काम दो जनवरी से शुरू हो चुका है।
सामान्यतः कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाती है। लेकिन कोविड महामारी के चलते परीक्षाओं को एक माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। बता दें कि इस बार परीक्षा में 60 फीसदी ही सिलेबस आएगा और इसी के तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है।
बता दें कि साल 2020 में मार्च से स्कूलों बंद होने के मद्देनजर, झारखंड अकेडिमक काउंसलि ने होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्न पैटर्न में भी बदलाव किया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल होने वाले परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की संख्या अधिक होगी। जेएसी के अध्यक्ष ने कहा, "विषयों के आधार पर एक पेपर में 30% से 40% वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।"
JEE Advanced 2021: परीक्षा की तारीख, पात्रता मापदंड सहित अन्य जानकारी 7 जनवरी को देंगे शिक्षा मंत्री