झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jharkhand Board 10th Result 2020: 98 फीसदी अंकों के साथ मनीष कुमार बने राज्य के टॉपर

Google Oneindia News

रांची। बीते बुधवार की दोपहर को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार की परीक्षा में कुल 75.01 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने छात्रों का रिजल्ट जारी किया। इस बार का रिजल्ट बीते साल के मुकाबले अच्छा आया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 04.2 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि जितने विद्यार्थी सफल हुए हैं, उनमें से आधे से अधिक 52 प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।

jharkhand board 10th reult 2020 manish kumar katiyar topper with 98 percent

नेतरहाट स्कूल के मनीष कुमार कटियार सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य के टॉपर बने हैं। उन्हें कुल 490 अंक मिले हैं। मनीष कुमार ने अंग्रेजी में 96 अंक, संस्कृत में 98 अंक, गणित में 100 अंक, विज्ञान में 98 अंक, सामाजिक विज्ञान में 98 अंक और आइटी में 96 अंक प्राप्त किये हैं। साल 2019 में स्टेट टॉपर इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग की छात्रा प्रिया राज को 99.2 प्रतिशत अंक मिले थे।

बता दें कि स्टेट टॉप टेन में इस बार कुल 34 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है। इनमें 17 लड़कियां शामिल हैं। 12 स्थानों पर अकेले नेतरहाट स्कूल के विद्यार्थियों ने कब्जा किया है। मनीष के अलावा टॉप थ्री स्टेट टॉपर में नेतरहाट के पांच और छात्र शामिल हैं, जिनमें कुंदन कुमार, आयुष कुमार हिंद और सिद्धार्थ कुमार 97.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। जबकि, आदित्य हर्ष व जतिन राज ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं, स्टेट टॉप टेन में रांची की संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की सात छात्राओं ने भी जगह बनायी है।जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल कुल तीन लाख 85 हजार 144 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से दो लाख 88 हजार 928 विद्यार्थी सफल रहे, जबकि 96 हजार 216 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे।

इस परीक्षा में 148051 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 124036 द्वितीय श्रेणी व 16841 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए। इस बार लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है। परीक्षा में 75.88 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 74.25 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।

Jharkhand board result 2020: झारखंड दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 75 फीसदी परीक्षार्थी हुए पासJharkhand board result 2020: झारखंड दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 75 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास

Comments
English summary
jharkhand board 10th reult 2020 manish kumar katiyar topper with 98 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X