झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डेढ़ साल का बच्चा कुएं की तरफ इशारा कर मां-मां कह रोने लगा तब हुआ घटना का खुलासा

Google Oneindia News

गुमला। झारखंड के गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के बनसरी टोंगरीटोली में कुआं में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। गांव निवासी परदेशिया उरांव की पत्नी लुदा देवी (30 वर्ष) और 5 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी डूब गई। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे की है। इसके बाद गांव के लोगों ने घटना की जानकारी घाघरा थाना को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद दल-बल के साथ बनसरी टोंगरीटोली पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

gumla mother and daughter died

जानकारी के अनुसार, लुदा देवी अपनी पांच साल की बेटी गुड़िया कुमारी और लगभग डेढ़ वर्ष के पुत्र नुनुआ उरांव को नहाने के लिए अपने घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित टोंगरीटोली स्थित सार्वजनिक कुएं पर ले गयी थी। लुदा देवी जिस समय कुएं पर गई थी। उस वक्त वहां कोई नहीं था। नहाने के दौरान अचानक से गुड़िया कुमारी कुएं में गिर गई।

गुड़िया के कुआं में गिरते ही लुदा देवी भी गुड़िया को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। काफी देर तक जब मां और बहन कुएं से बाहर नहीं निकलीं तो लुदा का डेढ़ साल का बेटा नुनुआ जैसे-तैसे गांव पहुंचा और गांव के लोगों के सामने मां- मां बोलते हुए कुएं की तरफ इशारा करते हुए रोने लगा।

पहले तो ग्रामीण उस अबोध बच्चे के इशारे को समझ नहीं पाये, लेकिन बच्चे ने जब बार-बार कुएं की तरफ इशारा करने लगा तो ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कुआं के ऊपर कुछ कपड़ा रखा हुआ देखा। ग्रामीण कपड़ा देखकर समझ गये कि कुएं में बच्चे की मां गिर गयी है।

इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में गांव से झागर का व्यवस्था किया और कुआं में बच्चे की मां को तलाशने लगे। इस दौरान झागर में फंसकर सबसे पहले गुड़िया कुमारी निकली। इसके काफी देर बाद लुदा देवी को भी निकाल लिया गया। तब तक दोनों मां-बेटी ने दम तोड़ दिया था।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, महिला की मौत, CCTV में कैद घटनाआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, महिला की मौत, CCTV में कैद घटना

Comments
English summary
gumla mother and daughter died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X