झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंडः पहले आवाज लगाकर घर से बाहर बुलाया फिर मंदिर पर ले जाकर रेत दिया भाजपा नेता का गला

Google Oneindia News

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जॉन 1बीके टेन बेड अस्पताल के पास मंगलवार की देर रात भाजपा नेता और अधिवक्ता प्रकाश यादव की निर्ममता से हत्या कर दी गई। प्रकाश यादव ने अभी हाल ही में झारखंड विकास मोर्चा छोड़कर अभय सिंह के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। मंगलवार की रात को करीब सवा 11 बजे तीन हत्यारे पैदल चलकर आए और प्रकाश यादव को आवाज देकर घर से बुलाया। उसके बाद बात करते हुए उन्हें चबूतरे के पास ले गए।

goons did murder of bjp leader and advocate prakash yadav

घर से महज 100 मीटर की दूरी पर प्रकाश यादव की निर्ममता से हत्या कर दी गयी। परिवार वालों के मुताबिक दोस्तों ने फोन कर उन्हें बुलाया था और बिरसानगर हरि मंदिर के पास सात से आठ लोगों ने कुल्हाड़ी और तलवार से हमला कर दिया। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद सभी अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। परिजनों ने बिरसानगर के जमीन माफिया अमूल्या कर्मकार और गौतम व उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

अमूल्या कर्मकार विधायक सरयू राय के करीबी माने जाते हैं, जो बिरसानगर भारतीय जन मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं।मृतक प्रकाश यादव की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि उसने किसी को देखा नहीं। बस बाहर से आवाज आई और प्रकाश बाहर चले गए। उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। बता दें कि मृतक प्रकाश के दो बेटे हैं, जो एक पांच साल का है और छोटा बेटा एक साल का है। इसके अलावा तीन साल की बेटी भी है।

goons did murder of bjp leader and advocate prakash yadav

प्रकाश यादव ने उस इलाके में जमीन माफिया के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा था। सरकारी जमीन का जो भी अतिक्रमण कर उसे बेचने की कोशिश करता था। प्रकाश यादव उसके खिलाफ थाने में जाकर सीधा आवेदन दे देते थे और पुलिस से कार्रवाई की मांग करते थे। इसके अलावा प्रकाश यादव जमीन माफिया के विरुद्ध सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट भी डाल रहे थे, जिन्हें लेकर उनको धमकी मिलती रहती थी।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता अभय सिंह ने तुरंत ही एसएसपी तमिलवानन से बात की और उनसे मांग की कि इस घटना में जो भी व्यक्ति लिप्त है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अभय सिंह का कहना है कि इस घटना में पर्दे के पीछे से खेल खेला गया है और बड़ी हस्ती इसमें शामिल है। बताया जा रहा बिरसा नगर इलाके के एक बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक बड़े अधिकारी का पैसा लगने की बात सामने आई थी।

पत्रकार की हत्या पर राहुल ने योगी सरकार को घेरा, कहा- 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज'पत्रकार की हत्या पर राहुल ने योगी सरकार को घेरा, कहा- 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज'

Comments
English summary
goons did murder of bjp leader and advocate prakash yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X