झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सांप के डसने से हुई मशहूर सपेरे की मौत, अंतिम संस्कार के दौरान चलने लगी सांसें फिर क्या हुआ?

Google Oneindia News

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां सांप के डंसने से एक 50 वर्षीय फेमस सपेरे टेकलाल डोम की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वो मनसा देवी की पूजा में सांप का खेल दिखा रहा था। सांप के डंसने के बाद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि टेकलाल डोम कभी आकशवाणी के उम्दा कलाकार हुआ करते थे। ढोलक बजाने की कला में वो निपुण थे।

हाथ पर तीन से चार जगह काट लिया था सांप ने

हाथ पर तीन से चार जगह काट लिया था सांप ने

घटना कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव की है। टेकलाल के मोहल्ला में मां मनसा देवी की पूजा हो रही थी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में रात करीब 11 बजे जात (मनसा पूजा के अवसर पर गाया जाने वाला गीत) गाने के दौरान टेकलाल डोम अपनी पिटारी से गेहुंअन सांप निकालकर उसका खेल दिखा रहे थे। इस दौरान सांप ने टेकलाल की हथेली पर तीन से चार जगहों पर डंस लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक अस्पताल, कसमार ले गए।

अंतिम संस्कार के दौरान चलने लगी थी सांसें

अंतिम संस्कार के दौरान चलने लगी थी सांसें

गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने यहां से सदर अस्पताल, बोकारो रेफर कर दिया। आधे रास्ते में ही परिजनों ने मृत समझ कर उन्हें वापस लेकर घर लौट आये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उनकी धड़कन चलती देख पुन: सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव आया।

ढोलकर बजाने में निपुण थे वो

ढोलकर बजाने में निपुण थे वो

इधर, इनके पिता चैता डोम भी मशहूर सपेरा थे। टेकलाल डोम ने अन्य कलाकारों के साथ आकाशवाणी के दर्जनों कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी थी। वे ढोलक बजाने में निपुण थे, लेकिन परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्हें अपने पिता की तरह सपेरा का काम करना पड़ रहा था।

दूसरों के घरों का सांप निकालने में थे माहिर

दूसरों के घरों का सांप निकालने में थे माहिर

टेकलाल डोम किसी को सांप काटने पर उसका जहर भी निकालना जानते थे। क्षेत्र के अनेक लोगों की जान वह बचा चुके थे। दूसरों के घरों में सांप घुसने पर निकालने के लिए भी इन्हें ही बुलाया जाता था। पर उनकी मौत खुद सांप के काटने से हो गई।

ये भी पढ़ें:- चूहे को निगल रहा था काला सांप, युवक ने पूंछ पकड़कर खींचा तो अचानक...ये भी पढ़ें:- चूहे को निगल रहा था काला सांप, युवक ने पूंछ पकड़कर खींचा तो अचानक...

Comments
English summary
Famous snake charmer Teklal no more after snake bite in bokaro
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X