झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंडः कथित तौर पर शिक्षिका ने बच्चों को बांग्लादेश और पाकिस्तान का राष्ट्रगान याद करने को कहा

Google Oneindia News

पूर्वी सिंहभूम। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर (एसएनवीएम) की शिक्षिका ने कथित रूप से किंडरगार्टन के छात्रों से पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने को कहा। इसके बाद इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शिक्षिका पर देश विरोधी मानसिकता के होने का आरोप लगने के बाद प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

east singhbhum teacher said learn national anthem of pakistan from lkg student

दरअसल, पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान पिछले हफ्ते शिक्षिका ने यूकेजी और एलकेजी के बच्चों को स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर यू-ट्यूब लिंक देते हुए इन देशों के राष्ट्रगान को सीखने को कहा था। जिसके बाद कई अभिभावकों ने इस बात का विरोध किया।

जिला शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने भी ट्विटर पर यह मामला उठाया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने दो सदस्यीय जांच दल गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। शिवेंद्र कुमार ने कहा कि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जांच का आदेश देते हुए दो सदस्यीय समिति बनाई है। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद करेंगे।

विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग स्कूल प्रबंधन की खूब आलोचना कर रहे हैं। कई राजनीतिक पार्टियों ने भी विरोध जताया है। हंगामा बढ़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने निर्णय को वापस ले लिया है और माफी भी मांग ली है।

प्रिंसिपल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए बच्चों को टास्क दिया गया था, ताकि भारत के पड़ोसी देशों की संस्कृति, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय प्रतीक के बारे में जानकारी मिल सके। इसे दूसरे तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए।

मुजफ्फरनगर के आश्रम में बंधक बनाकर रखे गए थे 8 बच्चे, संचालक करता था मासूमों का यौन शोषणमुजफ्फरनगर के आश्रम में बंधक बनाकर रखे गए थे 8 बच्चे, संचालक करता था मासूमों का यौन शोषण

Comments
English summary
east singhbhum teacher said learn national anthem of pakistan from lkg student
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X