झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंडः कोरोना के चलते पहले मां की हुई मौत फिर 5 बेटों ने तोड़ दिया दम, एक और बेटे की हालत गंभीर

Google Oneindia News

रांची। कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड के धनबाज जिले के कतरास इलाके के रानी बाजार इलाके में एक परिवार के लिए कोरोना काल बनकर सामने आया है, जहां परिवार के 7 लोगों में से 6 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। परिवार में पहले मां का कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उसके बाद मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की एक-एक कर मौत हो गई।

पहले मां की हुई मौत फिर बेटों ने तोड़ा दम

पहले मां की हुई मौत फिर बेटों ने तोड़ा दम

करीब 15 दिन के भीतर ही मां सहित 5 बेटों की मौत हो गई। वहीं एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत खराब बताई जा रही है। सोमवार को परिवार के छठे सदस्य की संक्रमण के चलते मौत हो गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते सबसे पहले 88 वर्षीय बुजुर्ग मां की मौत बोकारो के एक नर्सिंग होम में हो गई।

एक-एक कर बेटों ने तोड़ा दम

एक-एक कर बेटों ने तोड़ा दम

शव की जब कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकला। इसके बाद एक बेटे की रांची के रिम्स अस्पताल में मौत हो गई। उसके कुछ दिन बाद ही दूसरे बेटे ने भी सेंट्रल हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। फिर धनबाद के निजी क्वारंटाइन सेंटर में तीसरे बेटे की मौत हो गई। 16 जुलाई को जमशेदपुर में कैंसर बीमारी के इलाज के दौरान चौथे बेटे की मौत हो गई।

शादी समारोह में शामिल हुई थी मां

शादी समारोह में शामिल हुई थी मां

वहीं सोमवार को रिम्स रांची में पांचवें बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का एक और बेटा है, जिसकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि जून के महीने में बुजुर्ग महिला दिल्ली से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कतरास स्थित अपने घर आई थीं। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी।

5800 के पार हो गई संक्रमितों की संख्या

5800 के पार हो गई संक्रमितों की संख्या

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में हुई तीन मौतौं को जोड़कर झारखंड में अब तक नौ मौत हुई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 216 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रंमितों की संख्या 5,821 हो गयी है।

कोरोना वायरस से जंग जीत रही दिल्ली, 49 दिनों में पहली बार 1000 से कम मामले आएकोरोना वायरस से जंग जीत रही दिल्ली, 49 दिनों में पहली बार 1000 से कम मामले आए

Comments
English summary
dhanbad five son died due to corona after his mother died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X