CM के सामने छोटे भाई बसंत सोरेन ने कहा- अपनी सरकार होने पर भी अधिकारियों पर जूता-चप्पल नहीं चलाए तो अफसोस
दुमका। झारखंड के दुमका ( dumka ) जिले में JMM की प्रमंडलीय बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren ) के छोटे भाई बसंत सोरेन ( Basant Soren ) के बोल बिगड़ गये। बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ता अधिकारियों को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे। इस पर आपा खोते हुए बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज सूबे में आपकी अपनी सरकार है। ऐसे में अगर अधिकारी बात नहीं सुनते हैं और आप जूता-चप्पल नहीं चला सकते हैं तो ये अफसोस की बात है।

हालांकि बसंत सोरेन के इस बयान के बाद सीएम हेमंत सोरेन छोटे भाई का बचाव करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कई करह की बातें होती हैं लेकिन कहने और करने में अंतर होता है। सीएम हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए पहुंचे थे। वहां सोमवार को उन्होंने दुमका क्लब में JMM की प्रमंडलीय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके छोटे भाई और स्थानीय विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे।
बैठक में 2 फरवरी को पार्टी की स्थापना दिवस दुमका में मनाने पर विचार किया गया। इस दौरान जामताड़ा और देवघर के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के मनमाने रवैये की शिकायत सीएम से की। इस पर बसंत सोरेन ने आपा खोते हुए विवादास्पद बयान दिया।
बसंत सेोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन के वक्त गुरुजी शिबू सोरेन भी लोगों से कहा करते थे कि जब अधिकारी बात नहीं सुनें तो उन पर जूता-चप्पल चलाएं। संघर्ष के कारण झारखंड अलग राज्य मिला है। प्रदेश में आज आपकी अपनी सरकार है। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं के पास शिकायत है तो अफसोस की बात है।
झारखंडः हेमंत सोरेन ने दिल्ली में सोनिया और राहुल से की मुलाकात, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज