झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रांचीः पिता से मिलने गए तेजप्रताप जिस होटल में ठहरे थे, उसपर केस दर्ज

Google Oneindia News

रांची। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को अपने पिता से मुलाकात की। लेकिन इस मुलाकात का खामियाजा उस होटल को भरना पड़ा, जिसमें तेज प्रताप ठहरे हुए थे। अपने पिता से मिलने के रांची गए तेजप्रताप को होटल में ठहरना था। लेकिन कोरोना काल में सभी होटल बंद होने के चलते उनके लिए खासतौर पर होटल कैपिटल रेजीडेंसी को खोला गया और सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गईं।

case lodged against hotel capital residency where tej pratap stays

इसके बाद होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि बिना किसी अनुमति के होटल खोलने पर मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार की दोपहर को तेज प्रताप पिता से मिलने पहुंच गए लेकिन रिम्स प्रशासन ने लालू प्रसाद के चिकिस्तों की सलाह पर पहले कोरोना टेस्ट करवाया और जब रिपोर्ट निगेटिव आई तो मुलाकात की इजाजत दी। इसके बाद तेजप्रताप का अधीक्षक चैंबर में जाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया।

रैपिड एंटीजेन किट से जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मुलाकात की इजाजत मिली। बता दें कि काफी लंबे समय बाद पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए तेजप्रताप रांची आए थे। शुरुआती मुलाकात की औपचारिकता के बाद तेजप्रतार और लालू प्रसाद ने एक साथ दोपहर का भोजन किया। फिर दोनों बंगले के दक्षिण वाले कमरे में चले गए।

करीब डेढ़ से दो घंटे तक लालू प्रसाद और तेज प्रताप की बंद कमरे में बात हुई। इस मुलाकात के दौरान राजद और लालू समर्थक का जमावड़ा निदेशक बंगला के बाहर लगा रहा। तेजप्रताप ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को ठीक बताते हुए बिहार के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था को ध्वस्त बताया। उस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अस्पताल और स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बदतर है और सरकार नींद की गोली खाकर सोयी हुई है।

पटना के बाद सीवान में गैंगरेप की घटना से शर्मसार हुआ बिहार, 7 लोगों ने हैवानियत कर वीडियो किया वायरलपटना के बाद सीवान में गैंगरेप की घटना से शर्मसार हुआ बिहार, 7 लोगों ने हैवानियत कर वीडियो किया वायरल

Comments
English summary
case lodged against hotel capital residency where tej pratap stays
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X