झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंडः दुमका उपचुनाव के लिए JMM ने बसंत सोरेन को बनाया उम्मीदवार, 12 को करेंगे नामांकन

Google Oneindia News

रांची । झारखंड के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इसके बाद से दुमका और बेरमो पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका विधानसभा सीट पर शिबू सोरेन के छोटे बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है।

assembly byelection 2020 dumka jmm candidate basant soren

बसंत सोरेन 12 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इसकी अधिकारिक घोषणा गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने की। इधर एनडीए में दोनों सीटों को लेकर तस्वीर साफ हो गयी है। आजसू ने दुमका और बेरमो दोनों ही सीटें भाजपा के लिए छोड़ दी है।

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि दुमका गुरुजी की कर्मभूमि रही है। दुमका से ही उन्होंने संताल परगना में महाजनी प्रथा, नशाखोरी व शोषण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। संताल परगना के लोगों ना सिर्फ गुरुजी को अपनाया, बल्कि पूरी तरह से जेएमएम को भी आत्मसात किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता की इच्छा थी कि हेमंत सोरेन को मिले आशीर्वाद को पुनः गुरुजी के पास ही सुरक्षित रखा जाये। इसको ध्यान में रखते हुए युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन को दुमका उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी बनाया गया।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बसंत सोरेन की जीत को ऐतिहासिक बनाने को लेकर झामुमो, कांग्रेस व गठबंधन में शामिल दलों के नेता प्रचार को लेकर दुमका जायेंगे। बेरमो के लिए कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा करेगी। यहां भी गठबंधन के नेता कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर जायेंगे।

बिहार के इन दो सीटों से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारीबिहार के इन दो सीटों से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Comments
English summary
assembly byelection 2020 dumka jmm candidate basant soren
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X