झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंडः प्रदेश में कोरोना वायरस के 56 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा 2400 के पार

Google Oneindia News

रांची। प्रदेश में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में अब पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 2438 हो गई है, जिनमें 1859 यानी 76.25 प्रतिशत स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से घट रही है। अब यह घटकर 1.7 हो गई है जो राष्ट्रीय औसत (3.68) के आधे से भी कम है। 15 दिनों में रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है।

56 new covid 19 case on sunday total number of patient across 24 hundred

वहीं प्रदेश में अब तक मिले कुल मरीजों में 1950 मरीज ऐसे हैं, जो एक मई के बाद दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं। यानी राज्य के कुल मरीजों में 80 फीसदी प्रवासी हैं। 28 जून को रिकवरी रेट 75.84 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 58.56 प्रतिशत है। मरीजों के लगातार स्वस्थ होने की दर काफी बेहतर इजाफा होने के कारण रिकवरी रेट के मामले में झारखंड देश के टॉप पांच राज्यों में शामिल हो चुका है। यही कारण है कि राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 579 रह गई है।

पिछले 15 दिनों में राज्य में 648 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 1039 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। रिम्स के अंकोलॉजी विभाग में शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद इसकी आईसीयू सील कर दी गई है।

इसमें भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आए विभाग के डॉक्टर आलोक, उनकी टीम के चार सदस्यों की कोरोना जांच बुधवार को होगी। नर्सिंग स्टॉफ और यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों का भी सैंपल लिया जाएगा। उधर, पूरे विभाग को सैनिटाइज किया जा रहा है। बुधवार तक आईसीयू खोल दी जाएगी।

राज्य के सभी 24 जिलों में से 11 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से कम है। चतरा में 09, गोड्डा में 01, दुमका में 03, गढ़वा में 04, जामताड़ा में 08, खूंटी में 05, लातेहार में 06, पाकुड़ में 01, पलामू में 03, रामगढ़ में 08, साहेबगंज में 04 एक्टिव मरीज हैं। वहीं सबसे अधिक एक्टिव केस में पूर्वी सिंहभूम जिला सबसे ऊपर है। यहां 164 एक्टिव मरीज हैं जबकि गुमला में 48, हजारीबाग में 54, रांची में 44 जबकि सिमडेगा में 47 एक्टिव केस हैं।

आमिर खान का घरेलू स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित, कहा- मेरी मां के लिए दुआ करेंआमिर खान का घरेलू स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित, कहा- मेरी मां के लिए दुआ करें

Comments
English summary
56 new covid 19 case on sunday total number of patient across 24 hundred
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X