झांसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झांसी: माफिया पुष्पेंद्र यादव का पुलिस ने खुद किया दाह संस्कार, सपा बोली- फर्जी एनकाउंटर में मारा उन्हें

Google Oneindia News

झाँसी। उत्तर प्रदेश में झांसी पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप लगे हैं। दो दिन पहले ही पुलिस और खनन माफिया पुष्पेन्द्र यादव के बीच फायरिंग हुई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस कांड के बाद सपा ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर किया है। सपा नेता अखिलेश यादव 9 अक्टूबर को पुष्पेंद्र के परिजनों से मिलने के लिए झांसी जाएंगे। उधर, पुष्पेंद्र के परिजनों का कहना है कि हमें पुलिस से जवाब चाहिए, जो कई सवाल उठ रहे हैं, उनको लेकर। पुलिस ने पुष्पेन्द्र को गुरसरांय इलाके में गोली मारी थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि पुष्पेन्द्र रविवार तड़के मोंठ इंस्पेक्टर पर गोली चलाई थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुष्पेन्द्र को गोली लगी। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल गई थी, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।

mining mafia Pushpendra killed by UP Police at jhansi

पुष्पेंद्र यादव का घरवालों ने नहीं होने दिया अंतिम संस्कार
वहीं, पुष्पेन्द्र के भाई रविन्द्र ने कहा कि हम अभी भाई की लाश का अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे। उन्होंने डीजीपी को मौके पर बुलाने की जिद शुरू कर दी। कई उच्चाधिकारी रविन्द्र और अन्य परिजनों को समझाने बुझाने में लग गए। हालांकि, परिजनों ने दो टूक कह दिया कि लाश सड़ती है तो सड़ने दो, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक अंतिम संस्कार का सवाल ही नहीं उठता।'

mining mafia Pushpendra killed by UP Police at jhansi

देर रात पुलिस ने खुद किया अंतिम संस्कार
पुष्पेन्द्र के परिजन एनकाउंटर के आरोपी दरोगा के खिलाफ एफआइआर कराना चाहते हैं।हालांकि, पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। इसी बीच बीते रोज देर रात पुष्पेंद्र की लाश को एक गाड़ी में रखकर अचानक झांसी शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नगरा मुक्तिधाम मुक्तिधाम ले जाया गया। जहां पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।

mining mafia Pushpendra killed by UP Police at jhansi

पढ़ें: बिजनौर की गलियों में 30 किलो मांस के साथ धरे बेचने वाले, पुलिस ने तराजू-बांट और छुरी भी छीन लीपढ़ें: बिजनौर की गलियों में 30 किलो मांस के साथ धरे बेचने वाले, पुलिस ने तराजू-बांट और छुरी भी छीन ली

Comments
English summary
mining mafia Pushpendra killed by UP Police at jhansi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X