झांसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति का था कई औरतों से संबंध तो पत्नी ने 5 लाख रुपये में रच डाली हत्या की साजिश

Google Oneindia News

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पुलिस ने सोमवार को एक हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पत्नी ने अपनी महिला मित्र और उसके दो साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। हत्या कराने के लिए पत्नी ने हत्यारों को पांच लाख रुपये देने का वादा किया था।

पति के कई महिलाओं से थे संबंध

पति के कई महिलाओं से थे संबंध

मामला झांसी जनपद के प्रेम नगर थाना अंतर्गत का है, जहां 7 दिन पहले एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश को बखूबी अंजाम दिया। अपने पति विवेक उपाध्याय कि गलत आदतों से पत्नी सोनिया उपाध्याय परेशान रहती थी। विवेक शराबी किस्म का था साथ ही अन्य महिलाओं से भी उसके तालुकात थे, जिससे पत्नी सोनिया पति विवेक से परेशान रहती थी। यह बात सोनिया ने अपनी महिला मित्र हरवेन्द्री उर्फ प्रीति को बताई। उसके बाद पति की मौत का सौदा 5 लाख में तय हुआ।

सहेली को भी किया वारदात में शामिल

सहेली को भी किया वारदात में शामिल

हरवेन्द्री उर्फ प्रीति ने अपने साथी आनंद और सुखनंदन को भी इस घटनाक्रम में शामिल किया। डॉ ओपी सिंह (एसएसपी)ने बताया कि विगत दिनों एक घटना हुई थी। कार नहर में मिली थी। उसमें शव भी था शव की पहचान विवेक उपाध्याय के रूप में हुई थी। पुलिस ने खोजबीन चालू की तो मामला पता चला कि मृतक विवेक अपनी प्रॉपर्टी बेचकर मिले सारे पैसे को बुरी आदतों में उड़ा रहे थे साथ ही अन्य महिलाओं से भी विवेक के संबंध थे।

प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का किया था वादा

प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का किया था वादा

इसी कारण मृतक विवेक की पत्नी सोनिया परेशान रहती थी। सोनिया ने सभी आरोपियों को प्रॉपर्टी में हिस्सा देने या 5 लाख रुपये देने में विवेक की हत्या की जिम्मेदारी हरवेन्द्री उर्फ प्रीति व आनंद व उसके मित्र सुखनंदन को दी । साजिश के तहत अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर विवेक के साथ सोनिया जा रही थी। रास्ते मे आंनद और सुखनंदन इनका इंतजार नहर के पास कर रहे थे ।

कार को नहर में गिरा दिया

कार को नहर में गिरा दिया

नहर के पास पहुंचने पर पहले विवेक के सिर पर वार किया गया व दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। उसके बाद कार सहित विवेक को नहर में डाल दिया गया, जिससे मामला कार दुर्घटना का लगे।

Comments
English summary
jhansi police disclose murder case of vivek
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X